बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है ये बुजुर्ग, बोला- अपहरण तक कर लूंगा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 17, 2019 20:48 IST2019-09-17T20:41:51+5:302019-09-17T20:48:22+5:30

मलयसामी पीवी सिंधु से शादी करना चाहते हैं। ऐसा ना होने पर वह सिंधु का अपहरण तक कर लेंगे।

70 year old man petition getting married badminton player pv sindhu | बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है ये बुजुर्ग, बोला- अपहरण तक कर लूंगा

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है ये बुजुर्ग, बोला- अपहरण तक कर लूंगा

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से एक शख्स शादी करना चाहता है। तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में रहने वाले मलयसामी की उम्र 70 साल की है और उन्होंने इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में याचिका तक दी है।

इसमें कहा गया है कि मलयसामी पीवी सिंधु से शादी करना चाहते हैं। ऐसा ना होने पर वह सिंधु का अपहरण तक कर लेंगे। मलयसामी के मुताबिक जब सिंधु 16 साल की थीं, तब से वह उनसे काफी इंप्रेस हैं। उन्होंने अब पीवी सिंधु के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया है।

चाइना ओपन की तैयारी में सिंधु: विश्व चैंपियन पीवी सिंधु मंगलवार (17 सितंबर) से चांग्झू (चीन) में शुरू हो रहे 10,00,000 डॉलर इनामी चीन ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में खिताब जीतने की तैयारी में हैं। जब सिंधु भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी तो उनकी नजरें एक बार फिर अपना दबदबा बनाकर खिताब जीतने पर टिकी होंगी। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पिछले महीने स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक का भारत का लंबा इंतजार खत्म किया। सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप के लगातार तीसरे फाइनल में खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। 

चीन ओपन 2016 की विजेता हैदराबाद की 24 साल की सिंधु अपने अभियान की शुरुआत चीन की ली शुररुई के खिलाफ करेंगी जो पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं। सिंधु ने 2012 में चीन ओपन में तत्कालीन ओलंपिक चैंपियन शुएरुई को हराकर सुर्खियां बटोरी थी। चीन की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी शुएरुई ने सिंधु के खिलाफ अब तक 6 मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

Web Title: 70 year old man petition getting married badminton player pv sindhu

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे