आपकी बाइक में भी है ये खराबी तो कंपनी मंगा रही है वापस, फ्री में करेगी ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2019 14:03 IST2019-11-16T14:03:54+5:302019-11-16T14:03:54+5:30

यमाहा ने FZ25 की 12,620 बाइक्स और Fazer 25 की 728 बाइक्स को वापस मंगाया है। कंपनी अपनी तरफ से भी इन बाइक्स को खरीदने वाले ग्राहकों से संपर्क कर रही है।

yamaha bikes fz25 and fazer 25 problems recalled by company | आपकी बाइक में भी है ये खराबी तो कंपनी मंगा रही है वापस, फ्री में करेगी ठीक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपिछले साल भी कंपनी ने हेड कवर लूज़ होने की समस्या के चलते 23,897 बाइक्स को वापस लेकर सही किया था।जिन बाइक्स का निर्माण जून 2019 के बाद हुआ था उन्हीं में ये खराबी सामने आई है।

बाइक निर्माता कंपनी यमाहा के दो मॉडल में एक खामी सामने आयी है। इन दोनों ही मॉडल्स की बाइक में हेड कवर बोल्ट के ढीले होने की कमी सामने आयी है। अब कंपनी ने इन बाइक्स को ग्राहकों से वापस मंगाना शुरू किया है। ये दोनों बाइक्स FZ25 और Fazer 25 हैं।

यमाहा ने FZ25 की 12,620 बाइक्स और Fazer 25 की 728 बाइक्स को वापस मंगाया है। कंपनी अपनी तरफ से भी इन बाइक्स को खरीदने वाले ग्राहकों से संपर्क कर रही है। फिर भी यदि आपको ये जानकारी हमारे जरिये पता चल रही है तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी तरफ से भी यह पता लगा सकते हैं कि आपकी बाइक भी रिकॉल की जाएगी या नहीं।

जरूरी बात यह है कि जिन बाइक्स का निर्माण जून 2019 के बाद हुआ था उन्हीं में ये खराबी सामने आई है। कंपनी इस कमी को दुरुस्त करने के बदले किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लेगी।

Web Title: yamaha bikes fz25 and fazer 25 problems recalled by company

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Yamahaयामाहा