शाओमी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकल, फुल चार्ज पर 40 किलोमीटर तक तय करेगी सफर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2019 10:49 IST2019-12-06T10:49:18+5:302019-12-06T10:49:18+5:30
इस इलेक्ट्रिक साइकल को एक बार फुल चार्ज कर 40 किलोमीटर तक का सफर आसानी से किया जा सकता है। साइकल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

प्रतीकात्मक फोटो
स्मार्टफोन सहित अन्य लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट लॉन्च करने वाली कंपनी Xiaomi ने अब इलेक्ट्रिक साइकल भी लॉन्च किया है। इस साइकल को Qicycle इलेक्ट्रिक नाम दिया गया है। यह साइकल कंपनी की ही Qicycle EF1 फोल्डेबल बाइक की तरह है। हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक साइकल को सेकंड जेनरेशन मॉडल भी कहा जा रहा है।
शाओमी की नई इलेक्ट्रिक साइकल का डिजाइन सिंपल है। इसके हैंडलबार में एक लाइट सेंसिटिव डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में गियर, स्पीड, बैट्री, लाइट्स और चार्जिंग जैसी डिटेल दिखती हैं। डिस्प्ले में ऑटो ब्राइटनेस फीचर है जो रात में ब्राइटनेस को अपने आप कम कर देता है।
साइकल में प्योर पेडल, बूस्ट और इलेक्ट्रिक तीन राइडिंग मोड दिये गये हैं। इसके हैंडल के लेफ्ट साइड पॉवर स्विच, हॉर्न स्विच और गियर कम ज्यादा करने वाले स्विच दिये गये हैं। साइकल के राइट साइड में ही एक ऐसा स्विच भी दिया गया है जिसकी मदद से साइकल को इलेक्ट्रिक मोड में चलाया जाता है।
एक बार चार्ज करने पर साइकल से 40 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक साइकल में 5.2Ah की लीथियम बैट्री दी गई है। यह बैट्री फुल चार्ज होने में 3:30 घंटे का समय लेती है। इस साइकल के स्पीड की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है।
साइकल में दिये गये ब्रेक की बात करें तो 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में चल रही बाइक में यदि ब्रेक लगाया जाए तो 3 मीटर की दूरी पर जाकर साइकल रुकेगी। आगे की तरफ साइकल में LED लाइट और पीछे की तरफ रेड वॉर्निंग लाइट दी गई है। इसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये है लेकिन भारत में इस साइकल के लॉन्च होने की अभी कोई जानकारी नहीं है।
