बड़ी हस्तियां चाहती हैं ड्राइवरलेस कार लेकिन भारत में नहीं दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली कार, केंद्रीय मंत्री ने बताई ये बड़ी वजह

By भाषा | Published: September 25, 2019 07:12 AM2019-09-25T07:12:22+5:302019-09-25T07:12:22+5:30

गडकरी ने यहां खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा चमड़े की टूल किट के वितरण समारोह में कहा कि देश में 40 लाख ड्राइवर हैं। 25 लाख ड्राइवरों की कमी है।

Won't allow driverless cars in India Union minister Nitin Gadkari | बड़ी हस्तियां चाहती हैं ड्राइवरलेस कार लेकिन भारत में नहीं दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली कार, केंद्रीय मंत्री ने बताई ये बड़ी वजह

प्रतीकात्मक फोटो

केद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में बिना चालक वाली कारों (ड्राइवरलेस) को अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे लाखों लोगों का रोजगार छिन जाएगा। गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश की कई बड़ी हस्तियां मुझसे मिली हैं जिनका कहना है कि वे देश में चालक रहित वाहन लाना चाहती हैं। ‘‘मैंने उनसे स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मैं हूं, मैं देश में ऐसी गाड़ियों की अनुमति नहीं दूंगा।

मुझे यह कहा गया कि क्या मैं नई प्रौद्योगिकी का विरोध कर रहा हूं। मैंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।’’ गडकरी ने यहां खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा चमड़े की टूल किट के वितरण समारोह में कहा कि देश में 40 लाख ड्राइवर हैं। 25 लाख ड्राइवरों की कमी है। मैं एक करोड़ लोगों का रोजगार नहीं छीन सकता।

Web Title: Won't allow driverless cars in India Union minister Nitin Gadkari

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे