वोल्वो की नए स्टॉक की कारें होंगी 5 फीसदी महंगी

By IANS | Updated: March 10, 2018 18:39 IST2018-03-10T18:39:10+5:302018-03-10T18:39:10+5:30

नई दिल्ली, 10 मार्च: स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता वोल्वो कार इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि ह...

Volvo car price hiked by 5 per cent | वोल्वो की नए स्टॉक की कारें होंगी 5 फीसदी महंगी

वोल्वो की नए स्टॉक की कारें होंगी 5 फीसदी महंगी

नई दिल्ली, 10 मार्च: स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता वोल्वो कार इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हाल के आम बजट में आयात शुल्क में वृद्धि के कारण वह अपने कारों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है, जो पुराने स्टॉक के खत्म होने के बाद नए स्टॉक पर लागू होगा। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने कहा, "हम अपने सभी वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। आम बजट में घोषित शुल्क में बढ़ोतरी का हम पर सीधा असर हो रहा है, जिसके कारण हमें कीमतें बढ़ानी पड़ रही है। शुल्क में यह बढ़ोतरी आश्चर्यजनक है, क्योंकि इससे अल्पकाल में वाहन उद्योग प्रभावित होगा। हालांकि हमें उम्मीद है कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के सफलतापूर्वक लागू करने से उद्योग में दीर्घकालिक अवधि में स्थिरता आएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि सरकार को हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों को प्रोत्साहन देना चाहिए, क्योंकि ये समाधान हमारे पर्यावरण पर तुरंत असर डालेंगे। वोल्वो कार का विजन पूर्ण इलेक्ट्रिक कारों को लेकर सरकार के विजन जैसा ही है। लेकिन अंतरिम तौर पर हाइब्रिड को प्रोत्साहन देना चाहिए।"

English summary :
Volvo cars India has announced 5 per cent hike in prices of its products. The hike will be applicable to new lot of cars to be sold in India.


Web Title: Volvo car price hiked by 5 per cent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Volvoवॉल्वो