Volkswagen India ने गुड़ी पड़वा के दिन मुंबई में डिलीवर की 500 कारें

By सुवासित दत्त | Updated: March 21, 2018 11:52 IST2018-03-21T11:52:56+5:302018-03-21T11:52:56+5:30

Volkswagen भारत में अपनी एंट्री-लेवल Polo हैचबैक से लेकर न्यू-जेनेरेशन Passat सेडान तक की बिक्री करती है।

Volkswagen India Delivers 500 Cars In A Single Day On Gudi Padwa | Volkswagen India ने गुड़ी पड़वा के दिन मुंबई में डिलीवर की 500 कारें

फॉक्सवैगन वेंटो

गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र और मुंबई में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके को सभी खास बनाना चाहते हैं। इस त्योहार को Volkswagen India ने भी खास बनाया। गुड़ी पड़वा त्योहार वाले दिन कंपनी ने मुंबई में 500 Volkswagen कारों की डिलिवरी की। ये 500 कारें सिर्फ एक दिन में डिलिवर की गईं। इसके लिए कंपनी ने एक मेगा डिलिवरी प्रोग्राम चलाया था। इस दौरान Volkswagen की कार खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त फायदे भी दिए गए।

पढ़ें: Volkswagen ने पेश की Vento Sport, Honda City से होगा मुकाबला

इस मौके पर Volkswagen इंडिया के डायरेक्टर, स्टीफन नैप ने कहा, 'हमें खुशी है इस त्योहार वाले दिन हमें ग्राहकों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला। त्योहार खुशी बांटने के लिए होते हैं और हम इस खास मौके को अपने ग्राहकों के लिए और खास बनाना चाहते थे। हम अपने नए ग्राहकों का स्वागत करते हैं और ये वादा करते हैं कि उन्हें वर्ल्ड क्लास सर्विस एक्सपीरिएंस मिलेगा।'

Volkswagen भारत में अपनी एंट्री-लेवल Polo हैचबैक से लेकर न्यू-जेनेरेशन Passat सेडान तक की बिक्री करती है। हाल ही में कंपनी ने Volkswagen Polo को नए 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। इस इंजन ने 1.2-लीटर इंजन को रिप्लेस किया है और पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में Polo Pace और Vento Sport स्पेशल एडिशन को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इन दोनों कारों में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

Web Title: Volkswagen India Delivers 500 Cars In A Single Day On Gudi Padwa

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे