ये हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट, जानें इन कारों की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 30, 2018 01:31 PM2018-03-30T13:31:33+5:302018-03-30T13:31:33+5:30

अप्रैल 2018 में भी गाड़ियों के नए मॉडल्स लॉन्च होंगे। आइए, एक नज़र डालते हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों पर और जानते हैं इनकी खासियत।

Upcoming Car Launches In April 2018, pictures, price, specification | ये हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट, जानें इन कारों की खासियत

ये हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट, जानें इन कारों की खासियत

भारतीय ऑटोमोबिल इंडस्ट्री में हर रोज़ कुछ ना कुछ नया हो रहा है। साल 2018 की शुरुआत से लेकर अभी तक का वक्त ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा ही रहा है और अप्रैल 2018 में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। अप्रैल 2018 में भी गाड़ियों के नए मॉडल्स लॉन्च होंगे। आइए, एक नज़र डालते हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों पर और जानते हैं इनकी खासियत।

Ford Freestyle

Ford India इस महीने अपनी नई क्रॉसओवर Ford FreeStyle को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। ये एक कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है जिसे Ford Figo हैचबैक की तर्ज पर तैयार किया गया है। Ford Freestyle में एडिशनल बॉडी क्लैडिंग और कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को अपडेटेड डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। Ford Freestyle में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, रूफ रेल, नया बंपर लगाया गया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और SYNC3 की सुविधा है।

Ford Freestyle 1.5-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर ड्रैगन सीरीज़ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Ford Freestyle का मुकाबला Hyundai i20 Active, Toyota Etios Cross, Honda WR-V और Fiat Urban Cross से होगा। कार की अनुमानित कीमत 6-8 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

2018 Bentley Continental GT

2018 Bentley Continental GT को भी अप्रैल 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। पहले इसे मार्च में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन किसी कारण से ये मार्च में लॉन्च नहीं हो पाई। न्यू-जेनेरेशन 2018 Bentley Continental GT को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और इसमें कई अपग्रेड भी किए गए हैं। 2018 Bentley Continental GT में 6.0-लीटर, V12 इंजन लगा होगा जो 626 बीएचपी का पावर और 900Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड DSG ट्रांसमिशन लगाया गया है। 2018 Bentley Continental GT की टॉप स्पीड 333 किलोमीटर प्रति घंटे है और इसी भारत में अनुमानित कीमत 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

2018 BMW X3

2018 BMW X3 19 अप्रैल को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। 2018 BMW X3 के न्यू-जेनेरेशन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इस लग्ज़री एसयूवी में बड़े ग्रिल, नया बंपर और बड़े एयर इनटेक लगाए गए हैं। इसके अलावा नया एलईडी हेक्सागोनल फॉग लैंप, फुल एलईडी हेडलैंप, नया एलईडी 3डी टेललाइट लगा होगा। इसके अलावा केबिन में भी बदलाव किए गए हैं। 2018 BMW X3 में जेस्चर कंट्रोल, नया iDrive यूज़र इंटरफेस, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसी सुविधा है। 2018 BMW X3 में 2.0-लीटर और 3.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी। इसके पेट्रोल वर्जन को बाद में लॉन्च किया जाएगा। 2018 BMW X3 की अनुमानित कीमत 50-60 लाख रुपये बताई जा रही है।

Web Title: Upcoming Car Launches In April 2018, pictures, price, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे