सरकार ने मान लिया कहना तो 5 रुपये में पहुंचेंगे ऑफिस से घर, पांच हजार बाइक की है तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 05:26 PM2019-10-19T17:26:42+5:302019-10-19T17:26:42+5:30

दिल्ली में हर साल एक खास समय में होने वाले धुंध (स्मॉग) से लोगों को बहुत परेशानी होती है। इससे लोगों को अस्थमा, आंखों में जलन, स्किन एलर्जी जैसी कई तरह की परेशानियों का सामना करना होता है।

Uber plans to offer motorcycle bike taxis in Delhi in rs 5 | सरकार ने मान लिया कहना तो 5 रुपये में पहुंचेंगे ऑफिस से घर, पांच हजार बाइक की है तैयारी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदिल्ली में लगने वाले ऑड-ईवन स्कीम में महिला चालकों, दिव्यांगों और बाइक को छूट दी गई है। नियम तोड़ने पर पिछले साल लगने वाले 2000 रुपये जुर्माने को बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया। 

अक्टूबर-नवंबर के बीच दिल्ली में अचानक से बढ़ जाने वाले वायु प्रदूषण (स्मॉग) के चलते एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा। यह नियम 4 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिये लाया जा रहा है। जिसके चलते कई लोग अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में कैब सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने दिल्ली सरकार से टू-व्हीलर टैक्सी चलाने की अनुमति मांगी है।

दरअसल उबर चाहती है कि ऑड-ईवन लागू रहने वाले 12 दिनों के लिये वह दिल्ली में बाइक टैक्सी की सर्विस दे सके और सरकार से अपने इस निवेदन पर सोच विचार करने के लिये कहा है।

ऑटोकार इंडिया के मुताबिक उबर ने सरकार से कहा है कि वह 5 हजार मोटरसाइकल के जरिये दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना चाहती है। और कंपनी इस प्रॉजेक्ट को ऑड-ईवन के लागू रहने के दौरान करना चाहती है। 

कंपनी ये सुविधा लोगों को सिर्फ 5 रुपये प्रति राइड की कीमत पर देने की बात कर रही है। आपने कई जगह ओला-उबर की बाइक टैक्सी चलते हुये देखा होगा लेकिन बता दें कि दिल्ली में टू-व्हीलर टैक्सी की अनुमति नहीं है। फिलहाल इस मामले में दिल्ली सरकार की तरफ से अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।

दिल्ली में लगने वाले ऑड-ईवन स्कीम में महिला चालकों, दिव्यांगों और बाइक को छूट दी गई है। इस बार कॉमर्शियल CNG वाहनों को भी छूट नहीं दी गयी है। इस बार नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गयी है। नियम तोड़ने पर पिछले साल लगने वाले 2000 रुपये जुर्माने को बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया। 

Web Title: Uber plans to offer motorcycle bike taxis in Delhi in rs 5

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे