इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली भारतीय कंपनी Twenty Two Motors और ताईवान की कंपनी KYMCO ने एक नए पार्टनरशिप के तहत हाथ मिलाया है। ये दोनों कंपनी मिलकर भारतीय बाज़ार के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करेगी। इसके अलावा KYMCO और Twenty Two Motors मिलकर भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी भी शेयर करेगी।
भारत में ये दोनों कंपनी Twenty Two Kymco के नाम से जानी जाएगी। दोनों ही कंपनियां मिलकर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करेंगी। कंपनी Ionex नाम से एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी लेकर आएगी और इसी पावरट्रेन से कंपनी के भविष्य में लॉन्च होने वाले स्कूटर्स को लैस किया जाएगा।
इस मौके पर Twenty Two Motors के फाउंडर प्रवीण खर्ब ने कहा, 'Twenty Two Motors की स्थापना भारत में पावरफुल स्मार्ट व्हीकल लाने के लिए हुई है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी देश का भविष्य है और ऐसे में हम भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए वो हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिनकी उन्हें ज़रूरत है। KYMCO के साथ मिलकर हम इस दिशा में तेज़ी से काम करेंगे। हमारी पार्टनरशिप भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक नया इकोसिस्टम बनाएगी।'
वहीं, KYMCO के चेयरमैन एलन को ने कहा, 'भारत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक बड़ा बाज़ार है। हम Twenty Two Motors के साथ मिलकर इस दिशा में तेज़ी से काम करेंगे।'
भारत में Twenty Two KYMCO का सीधा मुकाबला Okinawa और Ather जैसी कंपनियों से है।