लाइव न्यूज़ :

अब भारत के लोग भी खरीद सकेंगे ब्रिटेन की ये दमदार बाइक, टीवीएस ने खरीद ली कंपनी

By रजनीश | Updated: April 21, 2020 12:50 IST

टीवीएस के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि कंपनी के लिए यह महत्वपूर्ण समय है। नॉर्टन एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड है जो कि दुनियाभर में जाना जाता है। वैश्विक स्तर पर इस ब्रांड की उपस्थिति हमें एक शानदार अवसर प्रदान करती है।

Open in App
ठळक मुद्देनॉर्टन मोटरसाइकल की शुरुआत साल 1898 में बर्मिंघम में जेम्स लैंसडाउन नॉर्टन ने की थी। लगभग 122 साल पुरानी यह बाइक कंपनी सबसे प्रतिष्ठित ब्रिटिश बाइक ब्रांडों में से एक है।इस कंपनी को खरीदने के बाद अब टीवीएस भारत में भी कमांडो (Commando), डॉमिनेटर (Dominator) और V4 RR जैसी आसानी से उपलब्ध करा सकेगी।

अपाचे बाइक बनाने वाली कंपनी टीवीएस ने एक ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी नॉर्टन (Norton) मोटरसाइकल को खरीद लिया है। यह बाइक कंपनी ब्रिटिश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनियों में एक है। टीवीएस ने इसको लगभग 153 करोड़ रुपये में खरीदा। खबर है कि टीवीएस की सहायक कंपनी की मदद से यह सौदा हुआ है। 

मिंट की खबर के मुताबिक ब्रिटेन की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी नॉर्टन जनवरी से कैश की कमी से गुजर रही थी। ऐसे में वह टैक्स देने में सक्षम नहीं थी। कंपनी के पास कैश फ्लो की समस्या थी इसके चलते अपने ऑर्डर भी पूरा नहीं कर पा रही थी।  

नॉर्टन मोटरसाइकल की शुरुआत साल 1898 में बर्मिंघम में जेम्स लैंसडाउन नॉर्टन ने की थी। लगभग 122 साल पुरानी यह बाइक कंपनी सबसे प्रतिष्ठित ब्रिटिश बाइक ब्रांडों में से एक है। इस कंपनी के पास लग्जरी मोटरसाइकिलों की एक लंबी लिस्ट है। 

इस कंपनी की बाइक का लुक देखने में क्लासिक मोटरसाइकिलों जैसा दिखता है लेकिन इसके साथ ही नॉर्टन के पास बड़ी क्षमता वाली सुपरबाइक्स भी हैं। इनमें Commando, 961 Cafe Racer MKII, Commando 961 Sport MKII, Dominator और V4 RR जैसी बाइक्स शामिल हैं।

इस कंपनी को खरीदने के बाद अब टीवीएस भारत में भी कमांडो (Commando), डॉमिनेटर (Dominator) और V4 RR जैसी आसानी से उपलब्ध करा सकेगी। इसी के साथ कहा यह भी जा रहा है कि जैसे नॉर्टन अपने क्लासिक मॉडल्स और लग्जरी बाइक्स के लिए प्रसिद्ध है उसी तरह अब टीवीएस कंपनी को भी कमांडो 200 बीएचपी, 1200 सीसी V4 सुपर बाइक्स से नई पहचान मिलेगी। 

टीवीएस के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि कंपनी के लिए यह महत्वपूर्ण समय है। नॉर्टन एक प्रतिष्ठित ब्रटिश ब्रांड है जो कि दुनियाभर में जाना जाता है। वैश्विक स्तर पर इस ब्रांड की उपस्थिति हमें एक शानदार अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मौका है जब यह सौदा हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और इस बेहतर अवसर का लाभ उठाएंगे।

बता दें कि ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी नॉर्टन के पिछले मालिक स्टुअर्ट गार्नर को भी कथित तौर पर धौखाधड़ी के कई मामलों के लिए जांच के दायरे में रखा गया है।

टॅग्स :टीवीएसबाइकब्रिटेन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वकौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

कारोबारदीपक को चाहे जितना नीचे रखें, मगर लौ उसकी ऊपर रहती है

विश्वभारत में कैम्पस खोलने जा रहे ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय?, विदेशी विवि कैम्पसों का स्वागत, पर हमारे शिक्षा संस्थान कहां हैं?

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें