भारत में लॉन्च हुआ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर 75KM दौड़ेगा, जानें ये खास फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 05:42 PM2020-01-27T17:42:30+5:302020-01-27T17:42:30+5:30

TVS iQube Launches 2020: TVS iQube स्कूटर को एक बार चार्ज करके 75 किलो मीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर की यह खास बात है कि ये स्कूटर 4.2 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

TVS iQube Launches 2020: TVS iQube electric scooter launched in India, know about feachers | भारत में लॉन्च हुआ TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर 75KM दौड़ेगा, जानें ये खास फीचर

TVS iQube स्कूटर को शनिवार(25जनवरी) बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था।

HighlightsTVS मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये रखी है।TVS iQube स्कूटर को शनिवार(25जनवरी) बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था।

भारत की जानी- मानी ऑटोमोबाइल कंपनी TVS  मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube भारत में लॉन्च कर दिया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। 

TVS ने स्कूटर लॉन्च करते हुए कहा कि हमारी कंपनी इसे लॉन्च करके इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की सूची में शामिल हो गई है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये रखी है। इस स्कूटर को पूरी तरह भारत में बनाया गया है। TVS iQube स्कूटर को शनिवार(25जनवरी) बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था।

TVS iQube के जानें फीचर्स 

टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें पावर स्पेशिफिकेशन के मामले में  4.4kw की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ब्रेक है। बात अगर इसकी स्पीड की जाए तो इसे 78 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। 

साथ ही TVS iQube स्कूटर को एक बार चार्ज करके 75 किलो मीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर की यह खास बात है कि ये स्कूटर 4.2 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।  इस स्कूटर का वजन 118 किलो है। कंपनी ने ग्राहक के लिए इस स्कूटर में होम चार्जिंग और पब्लिक चार्जिंग की सुविधा भी दी है। 

Web Title: TVS iQube Launches 2020: TVS iQube electric scooter launched in India, know about feachers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TVSटीवीएस