Toyota Yaris की कीमतों का ऐलान, मई से शुरू होगी कार की डिलिवरी

By सुवासित दत्त | Updated: April 25, 2018 12:15 IST2018-04-25T12:15:50+5:302018-04-25T12:15:50+5:30

Toyota Yaris को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। कार की शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपये रखी गई है।

Toyota Yaris Prices Announced; Launch In May | Toyota Yaris की कीमतों का ऐलान, मई से शुरू होगी कार की डिलिवरी

Toyota Yaris की कीमतों का ऐलान, मई से शुरू होगी कार की डिलिवरी

HighlightsToyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगीToyota Yaris में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है

लंबे इंतज़ार के बाद Toyota Yaris ने भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। हालांकि, कार की डिलिवरी मई से शुरू की जाएगी।

Toyota Yaris के बेस J ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-एंड VX ट्रिम (CVT ऑटोमेटिक) की एक्स-शोरूम कीमत 14.07 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइए, एक नज़र डालते हैं Toyota Yaris की कीमतों पर।

Toyota Yaris - कीमत
वेरिएंटमैनुअल ट्रांसमिशन (MT)ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (CVT)
J8.75 लाख रुपये9.95 लाख रुपये
G10.56 लाख रुपये11.76 लाख रुपये
V11.70 लाख रुपये12.90 लाख रुपये
VX12.85 लाख रुपये14.07 लाख रुपये

Toyota Yaris में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 60:40 रियर स्प्लिट सीट, रूफ माउंटेड रियर एसी, एंबिएंट लाइटिंग, पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और कार के टॉप-एंड वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 7-एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।Toyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Toyota Yaris का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Honda City (8.71 लाख रुपये से लेकर 13.70 लाख रुपये तक), Maruti Suzuki Ciaz (7.83 लाख रुपये से लेकर 10.63 लाख रुपये तक), Volkswagen Vento (8.19 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये तक) और Skoda Rapid (8.36 लाख रुपये) जैसी कारों से है।

Web Title: Toyota Yaris Prices Announced; Launch In May

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे