Vitara Brezza बनी नवंबर 2017 की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, EcoSport ने भी की वापसी

By सुवासित दत्त | Published: December 26, 2017 10:56 AM2017-12-26T10:56:58+5:302017-12-27T10:01:57+5:30

भारत में SUV सेगमेंट की तरफ ग्राहकों का झुकाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हर महीने एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में उछाल दर्ज किया जा रहा है।

Top cars and SUVs sold in India: Ford Ecosport back in SUVs list | Vitara Brezza बनी नवंबर 2017 की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, EcoSport ने भी की वापसी

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा

HighlightsMPV सेगमेंट के पहले पायदान पर Toyota Innova Crysta मौजूद हैMaruti S-Cross, Renault Captur जैसी कारों ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया

भारत में कार बिक्री का आंकड़ा हर महीने बढ़ता ही जा रहा है। नवंबर 2017 में पैसेंजर कारों की बिक्री के आंकड़ों में 4.49 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है और इसी महीने कुल 1,81,395 कारों की बिक्री हुई है। वहीं, एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में 44.65 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है और इस महीने कुल 77,824 एसयूवी गाड़ियां बिकी हैं। ये तुलना नवंबर 2016 की बिक्री के आंकड़ों से की गई है।

पैसेंजर कार सेगमेंट में Maruti Suzuki ने कब्जा जमा रखा है। टॉप 10 की लिस्ट के पहले 5 पायदान पर Maruti की कारों का कब्जा है। नवंबर 2017 में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है Maruti Suzuki Alto का। नवंबर 2017 में Maruti Alto के कुल 24,166 यूनिट बिके, वहीं, दूसरे पायदान पर खड़ी Maruti DZire के कुल 18,560 यूनिट बिके। तीसरे पायदान पर Maruti Suzuki Baleno अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

वहीं, SUV सेगमेंट पर नज़र डालें तो यहां भी लोगों का झुकाव एसयूवी गाड़ियों की ओर लगातार बढ़ता हुआ नज़र आता है। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Jeep Compass, Hyundai Creta मे अपना दबदबा बना रखा है। वहीं, MPV सेगमेंट के पहले पायदान पर Toyota Innova Crysta मौजूद है। इस बार सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में Ford EcoSport की भी वापसी हुई है। नवंबर 2017 में Ford EcoSport के 5,474 यूनिट बिके।

SUV सेगमेंट की बात करें तो नवंबर 2017 में टॉप 5 के पहले पायदान पर Maruti Suzuki Vitara Brezza रही। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के नवंबर 2017 में 14,458 यूनिट बिके। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई Maruti S-Cross, Renault Captur जैसी कारों ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। 

नवंबर 2017 में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी -

SL No:मॉडलयूनिट
1.Maruti Suzuki Vitara Brezza14,458
2.Hyundai Creta8,528
3.Toyota Innova Crysta6,673
4.Ford Ecosport5,474
5.Mahindra Bolero4,911

 

Web Title: Top cars and SUVs sold in India: Ford Ecosport back in SUVs list

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे