लाइव न्यूज़ :

ये हैं देश की 5 बेस्ट लो मेंटेनेंस कारें, इनकी कीमत है 5 लाख रुपये से भी कम

By सुवासित दत्त | Updated: June 29, 2018 14:39 IST

कार खरीदने से ज्यादा उसकी मेंटेनेंस की चिंता ज्यादा होती है। ऐसे में कोशिश होती है कि एक ऐसी कार ली जाए जिसके मेंटेनेंस पर ज्यादा खर्च ना करना पड़े। एक नज़र ऐसी ही बेस्ट 5 कारों पर।

Open in App
ठळक मुद्देइस लिस्ट में Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा कारें हैंHyundai, Renault और Datsun ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है

एक आम भारतीय परिवार के लिए नई कार खरीदना एक सपने के पूरा होने जैसा होता है। भारत में सबसे ज्यादा उन कारों की डिमांड है जिनकी कीमत के साथ साथ मेंटेनेंस भी कम हो. कार खरीदते वक्त आम भारतीय ग्राहक इस बात का ख्याल ज़रूर रखते हैं कि वो जिस कार को खरीद रहे हैं उसकी कॉस्ट ऑफ ओनरशिप ज्यादा ना हो. ऐसे में हम इस आर्टिकल के ज़रिए आपको उन टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है और इन्हें मेंटेन करना भी ज्यादा खर्चीला नहीं है.

1. Hyundai Eon

वैसे तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों को सबसे लो मेंटेनेंस कार माना जाता है लेकिन, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साऊथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की छोटी हैचबैक इऑन का नाम सबसे पहले आता है. ह्युंडई इऑन 800 सीसी और 1000 सीसी वर्जन में उपलब्ध है. इस कार की पहली 6 सर्विस पर करीब 8000 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक का खर्च आता है. आमतौर पर किसी भी नई कार की पहली सर्विस फ्री होती है. ऐसे में देखा जाए तो ये खर्च पहले 5 सर्विस का है. देखा जाए तो एक सर्विस पर अधिकतम 2,100 से लेकर 2,300 रुपये तक का खर्च आता है.

कीमत - 3.31 लाख रुपये से लेकर 4.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)इंजन - 814 सीसी और 998 सीसी पेट्रोलमाइलेज - 21.1 किलोमीटर प्रति लीटरमेंटेनेंस में खर्च - 8,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये तक (अनुमानित)

2. Datsun Redi-GO

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर डैटसन की छोटी कार रेडी-गो का नाम है. डैटसन रेडी-गो को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. अनुमान के मुताबिक इस कार की पहली सात सर्विसिंग में 17000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक का खर्च आता है. ये अनुमान कार खरीदने के छह साल तक का है. मेंटेनेंस के मामले में ये कार ह्युंडई इऑन से थोड़ी महंगी है. डैटसन रेडी-गो 799 सीसी और 1000 सीसी वर्जन में उपलब्ध है.

कीमत - 2.39 लाख रुपये से लेकर 3.49 लाख रुपये तकइंजन - 799 सीसी और 1000 सीसी पेट्रोलमाइलेज - 22.70 किलोमीटर प्रति लीटर मेंटेनेंस में खर्च - 17,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक (अनुमानित, पहली सात सर्विस)

3. Renault Kwid

मशहूर हैचबैक रेनो क्विड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रेनो क्विड ने भारतीय बाज़ार में एक अलग और नई पहचान बनाई है. क्विड के ज़रिए रेनो ने भी भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति पहले से मज़बूत की है. रेनो क्विड खरीदने में सस्ती तो है ही, साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा. रेनो क्विड के छह साल के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर 17,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक का खर्च आता है. रेनो क्विड 799 सीसी और 999 सीसी वर्जन में उपलब्ध है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

कीमत - 2.61 लाख रुपये से लेकर 4.53 लाख रुपये तकइंजन - 799 सीसी और 999 सीसीमाइलेज - 25.17 किलोमीटर प्रति लीटरमेंटेनेंस में खर्च - 17000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक (अनुमानित, पहले 6 साल तक)

4. Maruti Suzuki Alto 800

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अल्टो 800. मारुति सुजुकी की कारों को लो कॉस्ट मेंटेनेंस के लिए ही जाना जाता है. मारुति सुजुकी की इस मशहूर कार पर आपको 6 साल और 8 सर्विस के दौरान करीब 18,000 रुपये खर्च करना पड़ेगा. अल्टो 800 कंपनी की टॉप-सेलिंग कार है और इसे काफी कम मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है.

कीमत -  2.46 लाख रुपये से लेकर 3.31 लाख रुपयेइंजन - 796 सीसी पेट्रोलमाइलेज - 24.7 किलोमीटर प्रति लीटरमेंटेनेंस में खर्च - 18,000 रुपये (अनुमानित, पहली 7 सर्विस तक)

5. Maruti Suzuki Celerio

इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की एक और शामिल है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की मेंटेनेंस भी काफी कम है. इस कार को 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था. इस कार की पहली 8 सर्विस में औसतन 18000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक का खर्च आता है.

कीमत - 4.03 लाख रुपये से लेकर 5.23 लाख रुपयेइंजन - 998 सीसीमाइलेज - 23.1 किलोमीटर प्रति लीटरमेंटेनेंस में खर्च - 18000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक (अनुमानित, पहली 8 सर्विस तक)

टॅग्स :लो मेंटेनेंस काररीनॉल्टरेनो क्विडडैटसनडैटसन रेडी गोमारुति सुजुकी सेलेरियोमारुति सुजुकी अल्टो 800
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारMaruti Suzuki 2025: मारुति सुजुकी इंडिया ने दिया झटका?, 1 फरवरी से ये मॉडल महंगी, दाम 32,500 रुपये तक...

कारोबारजून में Maruti Suzuki की ब्रिकी में उछाल, कंपनी ने सेल की 1,59,418 यूनिट्स

कारोबारRenault ने भारत में नौ लाख वाहन बेचने का आंकड़ा पार किया

कारोबारGlobal NCAP: ऑल्टो, वैगनआर 'फिसड्डी' साबित, जानें क्या है सेफ्टी रेटिंग, देखें टॉप लिस्ट

कारोबारमारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 का उत्पादन किया बंद, प्रोडक्शन बंद करने की बताई ये वजह

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें