Top 5 CNG Cars: जानें कीमत, माइलेज और इसकी खासियत
By सुवासित दत्त | Updated: August 28, 2018 17:10 IST2018-07-26T16:19:16+5:302018-08-28T17:10:37+5:30
CNG एक किफायती इंधन है जिसकी वजह से लोग CNG से चलने वाली कारों को खरीद रहे हैं।

Top 5 CNG Cars: जानें कीमत, माइलेज और इसकी खासियत
देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर काफी बातचीत हो रही है। लेकिन, ये अभी पूरी तरह कारगर साबित होता नहीं दिख रहा। दूसरी तरफ CNG कारों का बाज़ार भी बढ़ता जा रहा है। CNG एक किफायती इंधन है जिसकी वजह से लोग CNG से चलने वाली कारों को खरीद रहे हैं। CNG कार बनाने में Maruti Suzuki सबसे आगे चल रही है। आइए, जानते हैं देश की टॉप 5 CNG कारों और उसकी खासियतों के बारे में।
1. Maruti Suzuki Alto 800 CNG![]()
Maruti Suzuki Alto 800 के CNG वर्जन को काफी पसंद किया जाता है। ये कंपनी की सबसे छोटी CNG कार है। Maruti Suzuki Alto 800 CNG में 799 सीसी इंजन लगा है जो 40 बीएचपी का पावर और 60Nm का टॉर्क देता है। ये कार 30.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
कीमत - 3.71 लाख रुपये से लेकर 3.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
2. Maruti Suzuki Alto K10 CNG![]()
मारुति सुजुकी के Alto सीरीज को भारतीय बाज़ार में आए करीब एक दशक से ज्यादा हो गया है। अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Alto K10 CNG को सीधी टक्कर Renault Kwid से है। Maruti Suzuki Alto K10 CNG में 998 सीसी का इंजन लगा है 58 बीएचपी का पावर और 78Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये कार 32.26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
कीमत - 4.14 लाख रुपये से लेकर 4.18 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
3. Maruti Suzuki WagonR CNG![]()
Maruti Suzuki WagonR अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। इस कार का LXi वेरिएंट CNG किट के साथ उपलब्ध है। Maruti Suzuki WagonR CNG में 998 सीसी इंजन लगा है जो 58 बीएचपी का पावर और 78Nm का टॉर्क देता है। ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
कीमत - 4.87 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
4. Maruti Suzuki Celerio CNG![]()
Maruti Suzuki Celerio कंपनी की पहली कार है जिसे AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस किया गया था। कंपनी ने इस कार के डीज़ल और CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया था। बाद में डीज़ल वर्जन की बिक्री तो बंद कर दी गई लेकिन कार के CNG वर्जन ने अच्छा बाज़ार पकड़ लिया था। Maruti Suzuki Celerio CNG में 1.0-लीटर, KB10 इंजन लगा है जो 58 बीएचपी का पावर और 78Nm का टॉर्क देता है। ये कार 31.79 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
कीमत - 5.14 लाख रुपये से लेकर 5.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
5. Maruti Suzuki Ertiga CNG![]()
Maruti Suzuki Ertiga CNG भारत की एक मात्र MPV सेगमेंट की CNG कार है। इस कार में 1373 सीसी का इंजन लगा है जो 81 बीएचपी का पावर और 130 Nm का टॉर्क देता है। बता दें कि इस कार में CNG टैंक लगे होने के कारण लगेज स्पेस कम है। ये कार 22.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
कीमत - 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)




