ये हैं भारत में बिकने वाली टॉप 10 कार, मारुति डिजायर है नंबर वन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2019 01:51 PM2019-09-10T13:51:52+5:302019-09-10T13:51:52+5:30

ऑटो सेक्टर में भारी स्लोडाउन के चलते मारुति सुजुकी ने जहां अपने कई प्लांटों में कई दिन काम बंद रखा वहीं अशोक लेलैंड ने भी अपने 5 प्लांट में 18 दिनों तक काम बंद करने का फैसला लिया...

Top 10 Selling Cars In India August 2019 Maruti Dzire Overtakes Swift WagonR To TakeTop Slot | ये हैं भारत में बिकने वाली टॉप 10 कार, मारुति डिजायर है नंबर वन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सुस्ती झेल रही है।अगस्त में पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री 31.57% कम हुई है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भले ही मंदी का असर दिख रहा हो लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में अभी भी मारुति सुजुकी नंबर 1 पर है। अगस्त महीने में बिक्री के हिसाब से देखें तो मारुति की कई कारें टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। ये हैं अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें...

मारुति की कार डिजायर अगस्त में 13,274 यूनिट बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही। हालांकि यह आंकड़ा साल 2018 में बिकी डिजायर से काफी कम है। अगस्त 2019 में इस कार की बिक्री में 40 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है।

दूसरे नंबर पर भी मारुति की ही हैचबैक कार स्विफ्ट है। इस कार में भी साल 2018 के अगस्त के मुताबिक अगस्त 2019 में लगभग 35 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद भी यह कार अगस्त में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर रही।

तीसरे नंबर पर भी मारुति की ही कार वैगनआर है। अगस्त 2019 में कुल 11,402 यूनिट वैगनआर कार बिकी हैं। जबकि अगस्त 2018 में 13,658 यूनिट वैगनआर बिकी थी।

चौथे नंबर पर भी मारुति का ही कब्जा है। और इस नंबर पर मारुति के नेक्स डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली प्रिमियम कैटेगरी की हैचबैक कार बलेनो है। हालांकि 38 परसेंट की गिरावट इसकी बिक्री में भी देखने को मिली।

पांचवे नंबर पर है मारुति सुजुकी की कार ऑल्टो। इसकी बिक्री में पिछले अगस्त के मुकाबले इस अगस्त 54 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। अगर कहा जाए तो अल्टो की बिक्री आधी से भी कम रह गई।

छठे नंबर पर है ह्यूंडई की कार ग्रैंड आई10 जिसकी बिक्री में भी पिछले साल के अगस्त के मुताबिक 18 परसेंट गिरावट देखने को मिली।

टॉप 10 में सातवें नंबर पर है ह्यूंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू। वेन्यू का बाजार में फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, मारुति की ब्रेजा से मुकाबला है। यह कार इसी साल लॉन्च हुई है इसलिए पिछले साल के अगस्त से इसकी तुलना नहीं की जा सकती।

ऐसा नहीं है कि सभी गाड़ियों कि बिक्री सिर्फ घटी ही है। मारुति ईको की बिक्री 32 परसेंट बढ़ी है। साल 2018 के अगस्त में इसकी 6,546 यूनिट बिकी थी जबकि अगस्त 2019 में इसकी 8,658 यूनिट बिकी हैं। इसी के साथ यह 8वें नंबर पर रही।

नौवें नंबर की बात करें तो यहां एक बार फिर मारुति का ही दखल है। औऱ यहां है मारुति सुजुकी की बेहतरीन एमपीवी अर्टिगा। और यह कार भी उस कैटेगरी में शामिल हो गई है जो ऑटो सेक्टर में चल रहे भारी स्लोडाउन के बीच भी अपनी बिक्री बढ़ाने में सफल रही है। इसकी बिक्री में पिछले साल के अगस्त के मुकाबले अगस्त 2019 में लगभग डेढ़ गुना की वृद्धि हुई है। आंकडे की बात करें तो इसकी बिक्री में 139 परसेंट की बढ़त देखने को मिली है।

दसवें नंबर पर है मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा। इस साल इसकी भी बिक्री घटकर लगभग आधी रह गई है।

अगर टॉप 10 की लिस्ट को आगे बढ़ाएं तो इसमें ह्यूंडई की आई20, किया कंपनी की सेल्टोस, होंडा की अमेज, फोर्ड की ईकोस्पोर्ट शामिल होंगी।

Web Title: Top 10 Selling Cars In India August 2019 Maruti Dzire Overtakes Swift WagonR To TakeTop Slot

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे