भूलकर भी न खरीदें ये कार, सालभर में बिकी सिर्फ 1 गाड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 09:36 AM2020-01-07T09:36:15+5:302020-01-07T09:36:15+5:30

टाटा मोटर्स लगातार कहती रही है कि नैनो के भविष्य के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया है कि मौजूदा रूप में नैनो नए सुरक्षा नियमनों और BS-6 उत्सर्जन मानकों पर खरी नहीं उतरेगी।

Tata Nano ends 2019 with zero production | भूलकर भी न खरीदें ये कार, सालभर में बिकी सिर्फ 1 गाड़ी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदिसंबर, 2018 में कंपनी ने नैनो की 82 कार बनाई थी और 88 कारें बेची थी। दिसंबर, 2019 में टाटा मोटर्स ने नैनो की एक भी इकाई का उत्पादन नहीं किया। साथ ही एक भी नैनो बिकी भी नहीं।

टाटा मोटर्स ने बीते साल यानी 2019 में अपनी छोटी कार नैनो की एक इकाई का भी उत्पादन नहीं किया। सालभर में सिर्फ फरवरी महीने में कंपनी एक नैनो कार की बिक्री कर पाई है। रतन टाटा का सपना कही जाने वाली नैनो को कंपनी ने अभी भी औपचारिक रूप से बाजार से हटाया नहीं है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2019 में टाटा मोटर्स ने नैनो की एक भी इकाई का उत्पादन नहीं किया। साथ ही एक भी नैनो बिकी भी नहीं।  

दिसंबर, 2018 में कंपनी ने नैनो की 82 कार बनाई थी और 88 कारें बेची थी। इसी तरह नवंबर 2019 में भी कंपनी ने एक भी नैनो कार न तो बनाई और न ही बेच पाई। नवंबर, 2018 में नैनो का उत्पादन 66 इकाई और बिक्री 77 इकाई रही थी। अक्टूबर 2019 में भी एक भी नैनो का उत्पादन या बिक्री नहीं हुई। वहीं अक्टूबर, 2018 में कंपनी ने नैनो की 71 इकाइयों का उत्पादन और 54 इकाइयों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स लगातार कहती रही है कि नैनो के भविष्य के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया है कि मौजूदा रूप में नैनो नए सुरक्षा नियमनों और BS-6 उत्सर्जन मानकों पर खरी नहीं उतरेगी। टाटा मोटर्स ने नैनो को जनवरी, 2008 में आटो एक्सपो के दौरान उतारा था। उस समय टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने इसे ‘लोगों की कार’ कहा था। हालांकि, यह कार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसकी बिक्री में लगातार गिरावट आती रही।

Web Title: Tata Nano ends 2019 with zero production

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे