Tata Motors के टियागो की हुई दो लाख से ज्यादा बिक्री, 2016 में हुई थी लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 16, 2019 01:21 PM2019-02-16T13:21:14+5:302019-02-16T13:21:14+5:30

टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक श्रेणी में शुरुआती कार Tiago की कुल दो लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने अप्रैल, 2016 में इस कार को पेश किया था। Tata Tiago में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन दिए गए हैं। कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन मौजूद है।

Tata Motors sells crosses 2 lakh Units of Tiago | Tata Motors के टियागो की हुई दो लाख से ज्यादा बिक्री, 2016 में हुई थी लॉन्च

Tata Motors Tiago

Highlights Tiago की कुल दो लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े पारकंपनी ने अप्रैल, 2016 में इस कार को पेश किया थाटियागो पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक श्रेणी में शुरुआती कार Tiago की कुल दो लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने अप्रैल, 2016 में इस कार को पेश किया था।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने बयान में कहा, ‘‘ अपने उत्पादन के तीसरे साल में होने के बावजूद टिएगो उन कुछ हैचबैक मॉडलों में से एक है जिसकी बुकिंग में अभी भी सकारात्मक वृद्धि बनी हुई है।’’ टियागो पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

Tiago
Tiago

ये हैं Tiago की खासियत

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tata Tiago में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन दिए गए हैं। कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन मौजूद है। इस वेरिएंट में 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम का पावर है। माइलेज के मामले में यह 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर चलता है। डीजल वेरिएंट में 1.1 लीटर रेवोटॉर्क इंजन की पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम दी गई है। इसका माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

Web Title: Tata Motors sells crosses 2 lakh Units of Tiago

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे