लाइव न्यूज़ :

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, मिलती है दमदार रेंज, एक बार चार्ज पर चलती है 500 किलोमीटर

By रजनीश | Updated: May 8, 2020 16:13 IST

कंपनी का दावा है कि स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज पर ऑल वील ड्राइव वेरियंट की रेंज 460 किलोमीटर तक है।

Open in App
ठळक मुद्देस्कोडा की यह कार पांच पावर वेरियंट और तीन बैटरी साइज विकल्पों के साथ आएगी।चार्जिंग की बात करें तो यह कार फास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज की जा सकती है।

कार निर्माता कंपनी स्कोडा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आया है। स्कोडा एन्याक (Enyaq) नाम से आने वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने अभी इसका प्रोटोटाइप पेश किया है। यह कार तीन बैटरी साइज और पांच पावर वेरियंट्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

स्कोडा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रॉडक्शन साल 2020 के अंत तक शुरू होगा। इंटनेशनल मार्केट में इसकी लॉन्चिंग साल 2021 के शुरुआत में होगी। शुरुआत में कंपनी इस कार का 'फाउंडर्स एडिशन' लॉन्च करेगी, जो स्कोडा कंपनी की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा। 

कंपनी का फाउंडर्स एडिशन स्पेशल फीचर्स से लैस होगा और इसका लुक भी अलग रहेगा। हालांकि स्पेशल एडिशन Enyaq की सिर्फ 1,895 यूनिट्स ही बाजार में उतारी जाएंगी।

पावर और रेंजस्कोडा की यह कार पांच पावर वेरियंट और तीन बैटरी साइज विकल्पों के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी के एंट्री लेवल वेरियंट iV 50 में 55kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें दिया गया रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 109kW की पावर देता है। 

बात करें इसके रेंज की तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस कार के iV 60 वेरियंट में 132kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 62kWh की बैटरी दी गई है। कार के इस मॉडल की रेंज 390 किलोमीटर है।

कार के iV 80 वेरियंट में 150kW इलेक्ट्रिक मोटर और 82kWh बैटरी दी गई है। ये वैरिएंट रेंज के मामले में कार का सबसे दमदार मॉडल है। यह मॉडल एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। 

इस एसयूवी के दो अन्य वेरियंट 80X और vRS में भी 82kWh बैटरी दी गई है। ये दोनों वेरियंट सेकंड इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-वील ड्राइव ऑप्शन के साथ आते हैं। 80X वेरियंट में 195kW और vRS वेरियंट में 225kW का पावर मिलता है।

कंपनी का दावा है कि स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज पर ऑल वील ड्राइव वेरियंट की रेंज 460 किलोमीटर तक है। चार्जिंग की बात करें तो यह कार फास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज की जा सकती है। हालांकि इस कार की कीमत क्या होने वाली इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।अभी कुछ दिन पहले ही एमजी मोटर्स से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक कार की जानकारी भी सामने आई है जिस पर एमजी मोटर काम कर रही है। हालांकि भारतीय बाजार में उसकी एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार पहले से मौजूद है लेकिन एमजी बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है।

टॅग्स :स्कॉडाइलेक्ट्रिक कारइलेक्ट्रिक व्हीकल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

कारोबारक्या है पीएम ई-ड्राइव योजना?, 9.6 लाख रुपये तक प्रोत्साहन, कैसे उठाएं फायदा, जानिए नियम

टेकमेनियाहर तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को है अभी प्रोत्साहन की जरूरत 

कारोबारबजट 2025 में सस्ता हुआ, मोबाइल फोन, टीवी, कपड़े और कैंसर की दवाएं, यहां देखें लिस्ट...

कारोबारElectric vehicle market: 2030 तक 2000000 करोड़ रुपये का बाजार?, नितिन गडकरी ने कहा- 50000000 नौकरियों का सृजन

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें