भारत में महंगी हुईं Skoda की कारें, नई कीमत 1 मार्च से लागू

By सुवासित दत्त | Published: February 22, 2018 11:15 AM2018-02-22T11:15:29+5:302018-02-22T11:51:09+5:30

Skoda Car Prices Hike in India: भारत में अपनी कारों की कीमतों में 3 से 4 फीसदी इज़ाफे का ऐलान किया है।

Skoda To Increase Car Prices By Up To ₹ 35,000 From March in India | भारत में महंगी हुईं Skoda की कारें, नई कीमत 1 मार्च से लागू

स्कोडा कोडिएक

Skoda Auto ने बुधवार को भारत में अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। नई कीमतें 1 मार्च, 2018 से लागू होंगी। कंपनी ने इस इज़ाफे के पीछे कस्टम ड्यूटी में बदलाव को वजह बताया है। ये इज़ाफा 3 से 4 फीसदी तक का किया गया है जो मॉडल के मुताबिक किया जाएगा। लेकिन, ग्राहकों पर दबाव कम करने के लिए फिलहाल कंपनी 1 मार्च से कीमतों में 1 फीसदी का इज़ाफा केरगी। बाद में ये इज़ाफा 3-4 फीसदी तक का होगा।

1 मार्च से 1 फीसदी कीमतें बढ़ जानें के बाद कंपनी की कारें 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। गौरतलब है कि आम बजट 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत में असेंबल होने वाली गाड़ियों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में 10-15 फीसदी इज़ाफा किए जाने का ऐलान किया था। इस वजह से कई कारें महंगी हो सकती हैं।

Skoda की भारत में बिकने वाली लगभग हर कार को असेंबल किया जाता है। फिलहाल, भारत में कंपनी की Skoda Kodiaq SUV पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। कीमतों में इज़ाफे के ऐलान के अलावा कंपनी ने अपने वर्तमान ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस का भी ऐलान किया है। ये उन वर्तमान स्कोडा ग्राहकों के लिए है जो नई स्कोडा कार खरीदना चाहते हैं।

Web Title: Skoda To Increase Car Prices By Up To ₹ 35,000 From March in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे