ऑड-ईवन नियम तोड़ने पर भरना होगा 4,000 रुपये जुर्माना, पुलिस कर्मियों की 200 टीमें रखेंगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 08:29 AM2019-11-04T08:29:20+5:302019-11-04T08:29:20+5:30

ऑड-ईवन स्कीम लागू रहने के दौरान ओला-उबर कैब चालक सर्ज चार्ज नहीं वसूल सकते। क्योंकि जब अचानक से ज्यादा लोग कैब बुक करने लगते हैं तो एप आधारित ये कैब सर्विस प्रदाता मांग को देखते हुये किराया बढ़ाते जाते हैं।

Rs 4000 fine for odd-even violation | ऑड-ईवन नियम तोड़ने पर भरना होगा 4,000 रुपये जुर्माना, पुलिस कर्मियों की 200 टीमें रखेंगी नजर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए सम-विषम योजना की अवधि में 61 अतिरिक्त फेरे लगाने की घोषणा की है।इस अवधि में 294 ट्रेनों से कुल 5100 फेरे लगाए जाएंगे।

दिल्ली में आज से ऑड-ईवन स्कीम लागू हो गई है। यह स्कीम 15 नवंबर तक लागू रहेगी। गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सोमवार से दिल्ली में इस योजना को लागू इस करने के लिये पुलिस 200 टीमों को तैनात करेगी। नियम का उल्लंघन करने वाले पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की यह राशि पिछले बार से दोगुनी है। पिछले साल के ऑड-ईवन स्कीम के दौरान जुर्माने की रकम 2,000 रुपये थी।

ऑड-ईवन स्कीम सुबह आठ बजे से लागू है। पहले दिन केवल सम संख्या वाले निजी वाहनों को चलने की अनुमति होगी। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) ताज हुसैन ने कहा, ‘‘ हम सम-विषम योजना को सुचारु रूप से लागू करने के लिए पूरे शहर में 200 टीमों को तैनात करेंगे।’’ अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक टीम में चार पुलिस कर्मी होंगे जो सम-विषम योजना का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेंगे और उनपर कड़ी कार्रवाई करेंगे। 

यातायात पुलिस के हवलदार और इससे ऊपर के अधिकारियों, उपमंडलीय अधिकारी, तहसीलदार और दिल्ली परिवहन निगम में सहायक यातायात निरीक्षक से ऊपर स्तर के अधिकारी को चालान करने के लिए अधिकृत किया गया है। 

सम-विषम योजना 15 नवंबर तक सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक लागू रहेगी। ऐसे निजी वाहन जिनकी पंजीकरण संख्या का आखिरी अंक विषम है (जैसे 1,3,5,7 और 9) उनके चलने पर 4,6,8,12 और 14 नवंबर को रोक रहेगी। इसी प्रकार जिन निजी वाहनों के पंजीकरण संख्या का आखिरी अंक सम होगा (0,2,4,6,8) उनकों सुबह आठ बजे रात आठ बजे तक 5,7,9,11,13 और 15 नवंबर को सड़कों पर नहीं चलाया जा सकेगा। 

यह प्रतिबंध दिल्ली में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों में पंजीकृत वाहनों पर भी लागू होगा। दिल्ली सरकार ने सम-विषम व्यवस्था के दौरान 2000 निजी बसों की सेवाएं लेने की योजना पर काम कर रही थी जिसमें उसे आंशिक सफलता मिली है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम तक 837 निजी बसों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह संख्या एक हजार तक जा सकती है क्योंकि पंजीकरण के लिए कुछ घंटे बाकी हैं।’’ 

दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए सम-विषम योजना की अवधि में 61 अतिरिक्त फेरे लगाने की घोषणा की है। इस अवधि में 294 ट्रेनों से कुल 5100 फेरे लगाए जाएंगे। दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर योजना की कुल 5600 बसें भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। कैब संचालक ओला और उबर ने घोषणा की है कि वे योजना के दौरान किराये में बढ़ोतरी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण का सामना कर रही है। रविवार दोपहर दो बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 489 पर रहा जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

Web Title: Rs 4000 fine for odd-even violation

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे