नए इंजन के साथ लॉन्च हुई युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, पुरानी वाली थी ज्यादा दमदार

By रजनीश | Published: April 1, 2020 06:04 PM2020-04-01T18:04:51+5:302020-04-01T18:04:51+5:30

बीएस4 मॉडल से तुलना करें तो बीएस6 मॉडल बुलेट में टॉर्क तो पहले जितना ही (28 एनएम) मिलता है लेकिन पॉवर थोड़ा कम हो गई है। इसके बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर की ताकत मिलती थी। 

Royal Enfield Bullet 350 BS6 launched Price specs features | नए इंजन के साथ लॉन्च हुई युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, पुरानी वाली थी ज्यादा दमदार

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsरॉयल एनफील्ड बुलेट में 346 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को कंपनी ने अब नए बीएस6 इंजन के साथ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को स्टैंडर्ड और ईएस दो मॉडल में उपलब्ध कराया है। 

बीएस6 बुलेट का एक्स 350 ईएस मॉडल 1.37 लाख रुपये में मिलेगा, जो पुराने बीएस4 मॉडल से 6829 रुपये ज्यादा है। जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.27 लाख रुपये है। जो कि इसके पुराने मॉडल 5,910 रुपये अधिक है। 

बुलेट 350 के स्टैंडर्ड मॉडल को दो कलर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया है। वहीं इसके एक्स 350 ईएस मॉडल को जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। एक खास बात आपको बता दें कि इस बाइक का एक तीसरा मॉडल भी उपलब्ध है, जिसे लोगों की डिमांड के आधार पर डिजाइन किया गया है। 

डिमांड पर तैयार की जाने वाली बुलेट को किफायती कीमतों में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.21 लाख रुपये रखी गई है। इसको भी दो कलर सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड के सभी डीलरशिप्स पर नई बुलेट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

इंजन
बाइक में 346 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.1 हॉर्स पावर की ताकत और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बुलेट के बीएस6 वर्जन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है जो कि लगभग सभी बीएस6 दोपहिया वाहनों में भी दिया गया है। इसके साथ ही एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर जोड़ा गया है।

बीएस4 मॉडल से तुलना करें तो बीएस6 मॉडल बुलेट में टॉर्क तो पहले जितना ही (28 एनएम) मिलता है लेकिन ताकत थोड़ा कम हो गई है। इसके बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर की ताकत मिलती थी। 



ब्रेकिंग
बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 35mm टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिये गए हैं।

Web Title: Royal Enfield Bullet 350 BS6 launched Price specs features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे