सुपरकार बनाने वाली अमेरिकन कार निर्माता कंपनी की बनाई गई Rezvani Tank SUV कार को फिलहाल दुनिया की सबसे पावरफुल एसयूवी कार बताया जा रहा है। यह कार स्टैंडर्ड, एक्स और मिलिट्री तीन वेरियंट में आती है। तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी में ऐसा क्या है कि जिस वजह से इसे पॉवरफुल एसयूवी बताया जा रहा है...
किसी भी गाड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसका इंजन है जो कार को पॉवर देता है। इस एसयूवी में 6.2 लीटर V8 सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है। जो कि कार को 1000 हॉर्स पॉवर (एचपी) की ताकत देता है।
कार में दिया गया बैलिस्टिक आर्मर इसमें होने वाले किसी भी हथियार से होने वाली गोलीबारी को रोकने में सक्षम है। कार का रेडियेटर, बैटरी और तेल टैंक किसी भी रायफल के हमले में सुरक्षित रहेंगे।
कार का पीछा कर रहे किसी भी ट्रैकर को चकमा देने के लिए कार में स्मोक स्क्रीन दी गई है। स्मोक स्क्रीन को ऑन करने का स्विच ड्राइवर के पास दिया गया है।
इलेक्ट्रिफाइड डोर हैंडल और मैग्नेटिक डेडबोल्ट्स के जरिए कार को और अधिक सुरक्षित बनाया गया है। इसके जरिए कार में ताकत या जोर का इस्तेमाल कर इसके दरवाजों से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इससे अंदर बैठे किसी व्यक्ति को कोई बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।
मिलिट्री ग्रेड रन फ्लैट टायर के जरिए कार को ऑफ रोड (ऊबड़-खाबड़) और ऑन रोड दोनों जगह पर बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है। कार में इतनी पॉवरफुल लाइट दी गई है जो रात में भी कार के आस-पास दिन करने में सक्षम है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कार में मिलिट्री ग्रेड गैस मास्क, हाइपोथर्मिया किट और फर्स्ट एड किट दी गई है। कार में सायरन भी दिया गया है।इसके अलावा इसमें इंटरकॉम सिस्टम दिया गया है जो एक्टर्नल स्पीकर और माइक्रोफोन के जरिए किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बाहरी व्यक्ति को सूचना देने के काम आता है।