पेरिस मोटर शो 2018 में Renault ने अपनी मशहूर कार Kwid के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश कर दिया है। इस कार को कंपनी ने Renault K-ZE नाम दिया है। हालांकि, फिलहाल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेरिस मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया है। लेकिन, जल्द ही ये कार सड़कों पर दौड़ती भी नज़र आएगी।
Renault K-ZE को Renault Kwid की तर्ज पर तैयार किया गया है। खबरों के मुताबिक Renault K-ZE को पहले चीन के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जल्द ही Renault K-ZE भारत के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च की जाएगी। इस कार को भी CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
कंपनी ने साल 2022 तक Renault K-ZE के 5,50,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। Renault जल्द ही 9 नई कारें लॉन्च करने वाली है जिनमें तीन 100 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें होंगी। Renault K-ZE एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें कई ऑटोनोमस फीचर्स भी दिए जाएंगे।