रेनॉ इंडिया ने पेश किया डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल, दिए 25 नए फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2019 15:07 IST2019-07-08T15:07:21+5:302019-07-08T15:07:21+5:30

यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गयी है।

Renault Duster Facelift Launched In India; Prices Start At ₹ 7.99 Lakh | रेनॉ इंडिया ने पेश किया डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल, दिए 25 नए फीचर

यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गयी है।

कार बनाने वाली रेनॉ इंडिया ने सोमवार को अपने एसयूवी मॉडल डस्टर का नया उन्नत संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम में कीमत आठ लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच है। रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नयी डस्टर में उसने 25 नए फीचर दिए हैं।

इन फीचरों में एपल के फोन से जोड़ने करने के लिए एपल कारप्ले, एंड्रॉइड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोड़ने के लिए एंड्राइड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कई सुरक्षा मानक और पहाड़ों पर कार चलाने में दिशानिर्देश देने के लिए ‘हिल स्टार्ट असिस्ट’ जैसे फीचर भी कंपनी ने दिए हैं।

बयान के मुताबिक यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गयी है। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि हमारी उत्पाद श्रेणियों में डस्टर की अहम भूमिका है। हमें विश्वास है कि नयी डस्टर भी समझदार भारतीय ग्राहकों की पसंद पर खरी उतरेगी।

डस्टर का थर्ड जेनरेशन मॉडल 2023 तक लॉन्च हो सकता है और वह डस्टर सिर्फ पेट्रोल मॉडल में ही उपलब्ध होने की उम्मीद है। फिलहाल 2019 का फेसलिफ्ट वर्जन पेट्रोल-डीजल दोनों मॉडल के साथ आएगा।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Renault Duster Facelift Launched In India; Prices Start At ₹ 7.99 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे