बंद हुआ सेकेंड-जेनेरेशन Maruti Suzuki Swift का प्रोडक्शन

By सुवासित दत्त | Published: December 30, 2017 10:38 AM2017-12-30T10:38:05+5:302017-12-30T10:49:39+5:30

साल 2005 में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift ने भारतीय बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है। कंपनी जल्द ही इसके थर्ड-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने इसके मौजूदा मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

Production Of Current-Gen Maruti Suzuki Swift Comes To An End | बंद हुआ सेकेंड-जेनेरेशन Maruti Suzuki Swift का प्रोडक्शन

सेकेंड जेनेरेशन मारुति स्विफ्ट

Highlights2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में नई Swift को शोकेस किया जाएगाकार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

2018 न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Swift भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने इस कार के सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। 23 दिसंबर 2017 को सेकेंड-जनेरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के आखिरी बैच को कंपनी के प्लांट से निकाला गया। ये कर्मचारियों के लिए एक भावुक क्षण था। सेकेंड-जेनेरेशन Maruti Swift के आखिरी यूनिट पर एक नोट लगाया गया था जिसपर  "Last Swift:-E07460 Glorious Journey Ends here... For new beginning... Great Car by Great Team Date:-23-Dec-2017 Bye Bye:-Swift" लिखा गया था।

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift को सबसे पहले साल 2005 में लॉन्च किया गया था। तब से ही ये कार हैचबैक सेगमेंट पर राज कर रही है और बिक्री के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। अब इस कार का थर्ड-जेनेरेशन मॉडल लॉन्च होने जा रहा है। Next-Generation Maruti Suzuki Swift को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस भी किया जाएगा। ये कार एक नए अवतार में पेश होने जा रही है जो पिछले मॉडल की तुलना में और भी स्टाइलिश और स्पोर्टी होगी।

थर्ड-जेनेरेशन Swift के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई स्विफ्ट में भी 1.2-लीटर, K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर, DDiS डीज़ल इंजन लगा होगा। हालांकि, कंपनी इसके पावर डिलिवरी में थोड़ा बदलाव कर सकती है। कार के पेट्रोल और डीज़ल इंजन, दोनों के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा ये कार SHVS हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी जिससे फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार की उम्मीद है। खबर ये भी है कि कंपनी इस कार को 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी उतार सकती है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Baleno RS में भी किया जाता है।

2018 Maruti Suzuki Swift को नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। ये पिछले प्लेटफॉर्म से करीब 15 फीसदी हल्का है। कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), मिरर लिंक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बूट स्पेस को भी 200 लीटर से बढ़ाकर 254 लीटर तक का किया जाएगा जिसमें पहले से 25 फीसदी ज्यादा लगेज को रखा जा सकेगा।

फोटो क्रेडिट: TeamBHP.com

Web Title: Production Of Current-Gen Maruti Suzuki Swift Comes To An End

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे