जून में 4.6 प्रतिशत घटी यात्री वाहनों की बिक्री: फाडा

By भाषा | Published: July 16, 2019 02:04 PM2019-07-16T14:04:38+5:302019-07-16T14:04:38+5:30

दो-पहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके चलते कई वाहन कंपनियां कार और बाइक पर भारी छूट भी दे रहे हैं...

Passenger vehicles retail sales dip 4.6 per cent in June FADA | जून में 4.6 प्रतिशत घटी यात्री वाहनों की बिक्री: फाडा

प्रतीकात्मक फोटो

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक जून में यात्री वाहनों की संख्या 4.6 प्रतिशत घटकर 2,24,755 इकाइयों पर रही। फाडा के मुताबिक जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाइयों पर रही।

यह आंकड़ा पिछले साल जून में 13,94,770 इकाइयों पर रहा था। संगठन के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.3 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 48,752 इकाइयों पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में 60,378 इकाइयों पर रही थी। फेडरेशन के आंकड़े के मुताबिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 48,447 वाहनों पर रही।

यह आंकड़ा 2018 के जून में 49,837 वाहनों पर रहा था। फाडा के मुताबिक सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 5.4 प्रतिशत गिरकर 16,46,776 इकाइयों पर रहा है। पिछले साल जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 17,40,524 इकाइयों पर रहा था।

Web Title: Passenger vehicles retail sales dip 4.6 per cent in June FADA

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे