फेस्टिवल सीजन पर छाई रही Maruti Suzuki, अक्टूबर महीने में इन वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

By भाषा | Updated: November 11, 2018 13:01 IST2018-11-11T13:01:18+5:302018-11-11T13:01:18+5:30

सियाम के मुताबिक अक्टूबर 2018 में 2,84,224 यात्री वाहन बिके जबकि पिछले साल इसी माह में यह बिक्री 2,79,877 इकाई थी।

Passenger vehicle sales up 1.55 percent in October maruti suzuki top indian market | फेस्टिवल सीजन पर छाई रही Maruti Suzuki, अक्टूबर महीने में इन वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

फेस्टिवल सीजन पर छाई रही Maruti Suzuki, अक्टूबर महीने में इन वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 1.55 प्रतिशत बढ़ी। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इससे तीन महीने से चल रहा गिरावट का दौर थमा तो है लेकिन त्यौहारी मौसम के हिसाब से यह मांग कम ही है।

सियाम के मुताबिक अक्टूबर 2018 में 2,84,224 यात्री वाहन बिके जबकि पिछले साल इसी माह में यह बिक्री 2,79,877 इकाई थी।

यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई में 2.71 प्रतिशत, अगस्त में 2.46 प्रतिशत और सितंबर में 5.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। सियाम के महाप्रबंधक विष्णु माथुर ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में सकारात्मक वृद्धि देखी गई है। यह पूरे वाहन उद्योग के रूझान को प्रदर्शित करता है।

विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री इस दौरान 15.33 प्रतिशत बढ़कर 24,94,426 वाहन रही जो अक्टूबर 2017 में 21,62,869 वाहन थी।

यात्री वाहन की बिक्री पर माथुर ने कहा, ‘‘वृद्धि कम दिखने की मुख्य वजह पिछले साल से तुलना करने वाला आधार है। इसके अलावा बीमा की लागत बढ़ना, ईंधन महंगा होना और शेयर बाजार में नरमी के रूख जैसे अन्य कारणों से भी यह वृद्धि कम रही है।’’ 

इससे त्यौहारी मांग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘त्यौहारी मांग का असल असर अगले महीने दिखेगा, क्योंकि त्यौहारी मांग दिवाली पर होती है और वह इस साल नवंबर में है। हालांकि अक्टूबर के अंत तक बिक्री कमजोर रही है और यह त्यौहारी मांग जैसी तो नहीं है।’’ हालांकि उन्होंने चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन बिक्री में वृद्धि सात से नौ प्रतिशत रहने का अनुमान जताया।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में यात्री वाहन की कुल बिक्री 20,28,529 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 19,11,883 वाहन के आंकड़े से 6.10 प्रतिशत अधिक है।

अक्टूबर माह के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया बाजार में शीर्ष पर रहा। हालांकि उसकी यात्री वाहन बिक्री मामूली तौर पर 0.61 प्रतिशत बढ़कर 1,35,948 इकाई रही। उसकी प्रतिद्वंदी हुंदै इंडिया की बिक्री 4.87 प्रतिशत बढ़कर 52,001 इकाई रही।

घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री इस दौरान 2.75 प्रतिशत बढ़कर 24,056 वाहन रही।समीक्षावधि में कारों की बिक्री मामूली तौर पर 0.38 प्रतिशत बढ़कर 1,85,400 वाहन रही जो अक्टूबर 2017 में 1,84,706 वाहन थी।

दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर में 17.23 प्रतिशत बढ़कर 20,53,497 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 17,51,608 वाहन थी। मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 20.14 प्रतिशत बढ़कर 13,27,758 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 11,05,140 वाहन थी।

दोपहिया वाहन बाजार में हीरो मोटो कॉर्प शीर्ष पर बनी रही। इसकी मोटरसाइकिल बिक्री 18.83 प्रतिशत बढ़कर 6,42,374 वाहन रही। उसकी प्रतिद्वंदी बजाज ऑटो की बिक्री 33.1 प्रतिशत बढ़कर 2,81,582 मोटरसाइकिल, होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया की बिक्री 16.33 प्रतिशत बढ़कर 1,68,020 मोटरसाइकिल रही।

अक्टूबर में स्कूटर की बिक्री 6,43,382 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 5,71,431 स्कूटर था।
 

Web Title: Passenger vehicle sales up 1.55 percent in October maruti suzuki top indian market

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे