Auto Expo 2018: जानें नई Honda Amaze में क्या है खास, जल्द होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: February 14, 2018 11:36 AM2018-02-14T11:36:17+5:302018-02-14T11:40:40+5:30

ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Honda ने नई Amaze को पेश किया जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Auto Expo 2018 Honda Amaze things to know | Auto Expo 2018: जानें नई Honda Amaze में क्या है खास, जल्द होगी लॉन्च

नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़

ऑटो एक्सपो 2018 आज खत्म हो रहा है। इसमें देश-विदेश की कई कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपने नए नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया। इसी दौरान Honda ने अपनी तीन कार शोकेस की जिसका भारत में लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। इन तीन कारों में नई Honda Civic, Honda Amaze और Honda CR-V शामिल है।

सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में अपनी दावेदारी मज़बूत करने Honda जल्द ही Amaze को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। Honda Amaze के नए मॉडल को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया और इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

Auto Expo 2018: होंडा ने नेक्स्ट जनरेशन Amaze का अनावरण, नई CR-V और Civic भी पेश

खबरों के मुताबिक नई Honda Amaze को अप्रैल 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए जाएंगे। इस कार को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा आक्रामक और स्टाइलिश बनाया गया है। कार के इंटीरियर को नया लुक दिया गया है। हालांकि, कार के इंजन को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

नई Honda Amaze का अपने सेगमेंट में मुकाबला काफी जबरदस्त है। इस कार को Maruti Suzuki DZire, Hyundai Xcent, Tata Tigor और Volkswagen Ameo से कड़ी टक्कर मिलेगी।

Web Title: Auto Expo 2018 Honda Amaze things to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे