युवाओं के बीच लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत बढ़ी, यही है खरीदने का बेहतरीन मौका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2019 08:43 IST2019-11-15T08:43:51+5:302019-11-15T08:43:51+5:30

संभावना यह भी है कि BS-6 आने के बाद बुलेट की कीमत में 10 से 15 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी अभी और की जा सकती है। इसलिये यदि आप बुलेट खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके लिये बेहतरीन मौका है।

Most affordable Royal Enfields get costlier Bullet 350 prices up by this much | युवाओं के बीच लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत बढ़ी, यही है खरीदने का बेहतरीन मौका

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबुलेट 350X को 350 KS (किक स्टार्ट) और 350X ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) से पहचाना जाता है।

रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट के दो मॉडलों के दाम बढ़ा दिये हैं। ये दोनों ही मोटरसाइकल अगस्त में लॉन्च की गई थी। इन्हें क्रमश: 350X और 350X ES नाम से लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो दोनों की कीमत क्रमश: 1.12 लाख और 1.26 लाख रुपये थी। इसी के साथ ये रॉयस एनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट थीं।

अब इनकी कीमत में 2 हजार से लेकर 4 हजार रुपये तक बढ़ा दिये गये हैं। अब 350X की कीमत 1.14 हजार रुपये और 350X ES की कीमत 1.30 लाख रुपये कर दी गई है। ये दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत है।

बुलेट 350X को 350 KS (किक स्टार्ट) और 350X ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) से पहचाना जाता है। दोनों ही मोटरसाइकल में 346 सीसी सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।

बुलेट 350X (किक स्टार्ट) को भारत में लॉन्च करने के पीछे वजह यह थी कि इसको कम कीमत में लॉन्च किया जा सके जिससे कम बजट वाले लोग भी बुलेट खरीद सकें। संभावना यह भी है कि BS-6 आने के बाद बुलेट की कीमत में 10 से 15 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी अभी और की जा सकती है। 

Web Title: Most affordable Royal Enfields get costlier Bullet 350 prices up by this much

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे