MG ने उठाया इलेक्ट्रिक कार ZS EV से पर्दा, एक बार चार्ज में 340 किलोमीटर लगाएगी दौड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2019 15:27 IST2019-12-05T15:27:13+5:302019-12-05T15:27:13+5:30

हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर वाहन निर्माता कंपनियों ने थोड़ा तेजी दिखाना शुरू किया है। हालांकि ई-कार यूज करने वालों की संख्या थोड़ा और तेजी भी आ सकती है लेकिन अभी इनकी कीमत थोड़ा ज्यादा है और इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा डेवलप नहीं हुआ है।

MG ZS EV Electric Vehicle Unveiled In India With 340 Km Range | MG ने उठाया इलेक्ट्रिक कार ZS EV से पर्दा, एक बार चार्ज में 340 किलोमीटर लगाएगी दौड़

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइस कार की बैट्री को 40 मिनट में 80 परसेंट चार्ज किया जा सकता है।इस कार को चार्ज करने के 5 मोड दिये गए हैं।

एमजी मोटर ने कॉम्पैक्ट एसयूवी हेक्टर की शानदार बिक्री की। यह कार जून 2019 में लॉन्च की गई थी। इस मिड साइज वाली एसयूवी को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद अब मोरिस गैराज (MG)ने दूसरी कार से पर्दा उठा दिया है। इस नई कार को ZS EV नाम दिया गया है। इसी के साथ यह कार भारत में एमजी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी।

हालांकि जेडएस ईवी ग्लोबल प्रॉडक्ट है और इसे भी बेहतर रिस्पॉस मिला है।  इस कार की टक्कर ह्युंडई की कोना से होगी। कोना इलेक्ट्रिक का भी प्रदर्शन ठीक है। कंपनी ने पिछले 5 महीनों में अब तक 300 गाड़ियां बेच ली है।

हालांकि MG अपनी कार ZS EV को शुरुआती दौर में कुछ गिने चुने शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में बेचेगी। इस कार की कीमत 19.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जाने की उम्मीद है।

एमजी की इलेक्ट्रिक कार 5 सीटर क्षमता के साथ आएगी जिसमें 44.5 kWh लीथियम ऑयन बैट्री दी गई है। कार में 141 bhp का पावर दिया गया है जो 353 Nm तक टॉर्क देने में सक्षम है। कार में दी गई बैट्री डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है।

कार की बैट्री को 40 मिनट में 80 परसेंट चार्ज किया जा सकता है। कार में 50 kW डीसी चार्जर दिया गया है। कार के फ्लोर में बैट्री रखने की जगह दी गई है। एक बार चार्ज होने पर कार 262 किलोमीटर की दूरी तय करती है और ARAI सर्टिफाइड रेंज इसकी 340 किलोमीटर है। यह कार कोना इलेक्ट्रिक से 112 किलोमीटर कम दूरी तय करती है।

इस कार को चार्ज करने के 5 मोड दिये गए हैं। इसे चार्ज ऑन द गो, फास्ट चार्जिंग, एमजी होम ऑफिस चार्जर, एक्सटेंडेड चार्जिंग नेटवर्क और ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

Web Title: MG ZS EV Electric Vehicle Unveiled In India With 340 Km Range

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे