हेक्टर के बाद एमजी की एक और धांसू कार ने मचाया तहलका, एयर प्यूरिफायर सहित मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

By रजनीश | Updated: March 1, 2020 16:41 IST2020-03-01T16:41:36+5:302020-03-01T16:41:36+5:30

एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में चौड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प हैं। एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

MG Motor India Sells 158 Units Of The ZS EV Bookings Breach 3000 Mark | हेक्टर के बाद एमजी की एक और धांसू कार ने मचाया तहलका, एयर प्यूरिफायर सहित मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Highlightsएमजी की इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी  पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर की दूरी तय करती है।एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) लॉन्च की थी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार को लोगों का बढ़िया रिस्पॉस मिल रहा है। लॉन्च के पहले महीने में ही इस कार की 158 यूनिट्स की बिक्री हुई है साथ ही अभी तक इस कार की 3,000 यूनिट्स की बुकिंग्स हो चुकी हैं। 

देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट के लिए कार की सेल और बुकिंग का यह आंकड़ा काफी शानदार है। हालांकि एमजी मोटर इंडिया के सेल्स डायरेक्टर राकेश सिडाना ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कंपनी की सेल में गिरावट आई है।

कीमत
एमजी जेडएस ईवी की कीमत 20,88,000 रुपये गई है। इस कार के एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी गई है। भारत में एमजी कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को AC फास्ट चार्जर के जरिए 6 से 8 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। कार को चार्ज करने के लिए DC सुपरफास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।

रेंज
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 44.5 kWh बैटरी  पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर की दूरी तय करती है। कार में दी गई लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। वहीं स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगता है। इस कार के साथ कंपनी 7.4 kWh का भी एक चार्जर देती है। 

एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। 

फीचर्स
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में चौड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प हैं। एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 
 

कार में दिए गए अन्य शानदार फीचर्स में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर शामिल हैं।

Web Title: MG Motor India Sells 158 Units Of The ZS EV Bookings Breach 3000 Mark

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे