Maruti ने की Vitara Brezza के 4 लाख यूनिट की बिक्री, 2016 में हुई थी लॉन्च

By भाषा | Published: February 20, 2019 01:00 PM2019-02-20T13:00:23+5:302019-02-20T13:00:23+5:30

Vitara Brezza मार्च 2016 में पेश हुई थी। कंपनी का दावा है कि विटारा ब्रेजा की छोटी एसयूवी श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 44.1 प्रतिशत है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza Crosses 4 Lakh Units Sales in India | Maruti ने की Vitara Brezza के 4 लाख यूनिट की बिक्री, 2016 में हुई थी लॉन्च

Maruti Suzuki Vitara Brezza Crosses 4 Lakh Units

Highlightsविटारा ब्रेजा मार्च 2016 में पेश हुई थीVitara Brezza की बिक्री चार लाख इकाई के पार हो गईबाजार में उतरने के सिर्फ तीन साल में हासिल की है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि उसकी छोटी (कॉम्पैक्ट) एसयूवी 'विटारा ब्रेजा' की बिक्री चार लाख इकाई के पार हो गई। ब्रेजा ने यह उपलब्धि बाजार में उतरने के सिर्फ तीन साल में हासिल की है। 

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ब्रेजा की बिक्री में औसतन सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उसकी मासिक औसत बिक्री 14,675 इकाई है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने बयान में कहा, "तीन साल से भी कम समय में 4 लाख से अधिक विटारा ब्रेजा की बिक्री यह दर्शाती है कि ग्राहकों का ध्यान छोटी एसयूवी के नए डिजाइन और नए फीचर्स की ओर है।" 

विटारा ब्रेजा मार्च 2016 में पेश हुई थी। कंपनी का दावा है कि विटारा ब्रेजा की छोटी एसयूवी श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 44.1 प्रतिशत है।

Web Title: Maruti Suzuki Vitara Brezza Crosses 4 Lakh Units Sales in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे