Maruti Suzuki Swift और DZire की एयरबैग कंट्रोलर में खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल

By सुवासित दत्त | Published: July 25, 2018 11:04 AM2018-07-25T11:04:21+5:302018-07-25T11:04:21+5:30

इस साल कंपनी ने दूसरी बार अपनी कारों को रिकॉल किया है।

Maruti Suzuki Swift And Dzire Recalled In India Over Faulty Airbag Controller | Maruti Suzuki Swift और DZire की एयरबैग कंट्रोलर में खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल

Maruti Suzuki Swift और DZire की एयरबैग कंट्रोलर में खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki DZire को रिकॉल करने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक इन दोनों कारों के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी पाई गई है। इस रिकॉल में Next-Gen Maruti Suzuki Swift के 566 यूनिट और Maruti Suzuki DZire के 713 यूनिट शामिल है। कंपनी ने इन दोनों कारों के कुल 1279 यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला किया है।

लॉन्च से पहले जारी हुआ Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट का टीज़र, अगले महीने होगी लॉन्च

कंपनी ये रिकॉल कैंपेन 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। ये वो कारें हैं जिन्हें 7 मई 2018 से लेकर 5 जुलाई 2018 के बीच तैयार किया गया था। कंपनी इस खराबी को ठीक करने के लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं करेगी और ये फ्री सर्विस होगी। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Maruti Vitara Brezza का पेट्रोल वर्जन जल्द होगा लॉन्च, नए 1.5-लीटर इंजन से हो सकती है लैस

इस साल कंपनी ने दूसरी बार अपनी कारों को रिकॉल किया है। इससे पहले मई 2018 में कंपनी ने नई स्विफ्ट और बलेनो के कुल 52,686 यूनिट्स को रिकॉल किया था। इन दोनों कारों के ब्रेक वैक्यूम होज़ में खराबी पाई गई थी। कंपनी ने हाल ही में भारत में 2 करोड़ कारों की बिक्री का आंकड़ा भी छूआ है।

Web Title: Maruti Suzuki Swift And Dzire Recalled In India Over Faulty Airbag Controller

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे