ऑटो एक्सपो 2018: Maruti Suzuki पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Survivor
By सुवासित दत्त | Updated: January 25, 2018 12:01 IST2018-01-25T12:01:03+5:302018-01-25T12:01:48+5:30
2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki e-Survivor के अलावा 2018 Maruti Suzuki Swift और कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज Future S कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2018: Maruti Suzuki पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Survivor
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल e-Survivor को शोकेस करेगी। Maruti Suzuki e-Survivor पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा कि Maruti इलेक्ट्रिक कारों, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी की रिसाइकलिंग की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।
पढ़ें - Maruti Suzuki ने जारी किया कॉन्सेप्ट Future S का नया टीज़र
Maruti Suzuki e-Survivor एक ओपेन टॉप, टू-सीटर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल होगी। इसके फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। साथ ही इसमें नई तकनीक का भी पूरा इस्तेमाल किया गया है। भारत सरकार भी साल 2030 तक भारत को इलेक्ट्रिक कारों के लिए पूरी तरह से तैयार करने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी कार निर्माता कंपनियों से इस दिशा में काम करने का निर्देश जारी किया है।
आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2020 तक भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार को Maruti और Toyota की पार्टनरशिप में तैयार किया जा रहा है। 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki e-Survivor के अलावा 2018 Maruti Suzuki Swift और कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज Future S कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया जाएगा।