लॉन्च होते ही कम कीमत में आने वाली इस कार ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग में बनाई जगह, महीने भर में बिक गई इतनी गाड़ियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2019 15:11 IST2019-11-19T15:11:08+5:302019-11-19T15:11:08+5:30

यह कार सुजुकी के 5वें जेनरेशन के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश सहित एस प्रेसो कार लेटेस्ट इंडियन सेफ्टी रेगुलेशन के मानकों को पूरा करती है।

Maruti Suzuki S Presso enters into top 10 bestselling cars | लॉन्च होते ही कम कीमत में आने वाली इस कार ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग में बनाई जगह, महीने भर में बिक गई इतनी गाड़ियां

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsयह कार मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट फीचर के साथ आती है।यह कार 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है।

मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई कार एस प्रेसो (S-Presso) ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में जगह बनाई। खास बात ये है कि इस कार ने लॉन्च होने महीने भर के भीतर ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में 10,634 कारों की बिक्री कर ली।

मारुति एस प्रेसो में 1.0 लीटर का K10 इंजन लगा हुआ है। यह इंजन BS-6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित है।  मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग-सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि भारतीय खरीददारों का साफ संकेत है कि वो एंट्री लेवल में भी फीचर से लैस, सुरक्षित और आरामदायक कार पसंद करते हैं।

एस प्रेसो एंट्री लेवल सेगमेंट में भी लोगों की जरूरत को पूरा करती है और ग्राहकों को अनोखा अनुभव प्रदान करती है। लोगों ने एस प्रेसो पर जो विश्वास दिखाया उससे हम उत्साहित हैं।

एस प्रेसो एंट्री लेवल सेगमेंट की पहली कार है जिसमें स्टीयरिंग में ऑडियो और वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है। कार में एंड्राएड और एपल कार प्ले फीचर दिया गया है।

यह कार मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट फीचर के साथ आती है। कार फ्यूल एफीशियंट भी है। ऑटो गियर शिफ्ट के साथ आने वाली VXI+ गियर शिफ्ट सहित एस प्रेसो कार चार वैरियंट के साथ आती है। यह कार 6 रंग के साथ आती है।

यह कार सुजुकी के 5वें जेनरेशन के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश सहित एस प्रेसो कार लेटेस्ट इंडियन सेफ्टी रेगुलेशन के मानकों को पूरा करती है।

Web Title: Maruti Suzuki S Presso enters into top 10 bestselling cars

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे