अपडेट हुए Maruti Suzuki S-Cross के फीचर्स, जानें क्या है नया

By सुवासित दत्त | Published: August 22, 2018 10:24 AM2018-08-22T10:24:06+5:302018-08-22T10:24:06+5:30

पिछले साल Maruti Suzuki S-Cross के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में उतारा गया था।

Maruti Suzuki S-Cross Gets Feature Upgrade | अपडेट हुए Maruti Suzuki S-Cross के फीचर्स, जानें क्या है नया

अपडेट हुए Maruti Suzuki S-Cross के फीचर्स, जानें क्या है नया

मारुति सुजुकी ने अपनी क्रॉसओवर कार Maruti Suzuki S-Cross के फीचर्स में अपडेट किया है। अब इस कार के सभी वेरिएंट्स में स्पीड अलर्ट सिस्टम, पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर लगाया गया है। कंपनी ने 2018 Maruti Suzuki Ciaz में भी इन फीचर्स को कार के स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया है।

Review: पहले से ज्यादा बोल्ड, स्टाइलिश और प्रीमियम है 2017 Maruti Suzuki S Cross

Maruti Suzuki S-Cross के मिड-लेवल Delta ट्रिम में कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं जिनमें मशीन्ड एलॉय व्हील, रियर वाश एंड वाइपर, ऑटो फोल्डिंग ERVM, स्मार्ट की-लेस एंट्री, एंट्री विद पुश स्टार्ट, ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

हालांकि, कंपनी ने Maruti Suzuki S-Cross की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। Maruti Suzuki S-Cross के Delta ट्रिम की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.42 लाख रुपये है। वहीं, कार के एंट्री-लेवल Sigma ट्रिम की कीमत 8.61 लाख रुपये है। Zeta और Alpha ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 9.98 लाख रुपये और 11.32 लाख रुपये है।

पिछले साल Maruti Suzuki S-Cross के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में उतारा गया था। कार में 1.3-लीटर DDiS 200 डीज़ल इंजन लगा है जिसे SHVS टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है।

Maruti Suzuki S-Cross में इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मिरर लिंक कनेक्टिविटी, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Video Review:

 

 

Web Title: Maruti Suzuki S-Cross Gets Feature Upgrade

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे