दिल्ली: इस नए इंतजाम के बाद पुलिस रहे ना रहे, रेड लाइट तोड़ना पड़ेगा महंगा

By सुवासित दत्त | Updated: January 10, 2018 11:51 IST2018-01-10T11:49:10+5:302018-01-10T11:51:29+5:30

Maruti Suzuki ने रोड सेफ्टी की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस के लिए इस सिस्टम को तैयार किया है।

Maruti Suzuki and Delhi Traffic Police unite to make Delhi Roads safer | दिल्ली: इस नए इंतजाम के बाद पुलिस रहे ना रहे, रेड लाइट तोड़ना पड़ेगा महंगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए हाथ मिलाया है। इस अभियान के तहत Maruti Suzuki दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाएगी। इस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को रिंग रोड पर धौला कुआं से सराय काले खां के बीच लगाया जाएगा। ये रूट 14 किलोमीटर का है और इस बीच 10 जंक्शन बनाए जाएंगे।

इस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में एडवांस कैमरा लगे होंगे जो रेड लाइट तोड़ने वालों और ओवर स्पीड कर रहे लोगों पर कड़ाई से नज़र रखेंगे। ये सिस्टम नियम तोड़ने वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर को स्कैन कर लेगा और उन्हें खुद-ब-खुद ई-चालान भी जारी कर देगा। इस ई चालान को कार मालिक के रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।

आपको बता दें कि Maruti Suzuki रोड सेफ्टी को लेकर पिछले कई सालों से अलग अलग तरह के अभियान चला रही है। दिल्ली पुलिस को Maruti के इस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की काफी मदद मिलेगी। इस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को दिल्ली पुलिस के द्वारा हैंडल किया जाएगा। इस सिस्टम में 10 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है जो फॉग और बारिश के दिनों में भी साफ तस्वीर ले सकता है।

Maruti Suzuki ने रोड सेफ्टी की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस के लिए इस सिस्टम को तैयार किया है। Maruti ने इस प्रोजेक्ट पर 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में Maruti और दिल्ली पुलिस के बीच एक MOA पर हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस व्यवस्था को 2018 में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा, 'इस सिस्टम के लग जाने के बाद हमें पूरा भरोसा है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट में काफी सुधार होगा और इस पूरी प्रक्रिया को और भी प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।'

Web Title: Maruti Suzuki and Delhi Traffic Police unite to make Delhi Roads safer

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे