महिंद्रा की बिक्री अक्टूबर में 14 प्रतिशत बढ़ी, बेचे 55,350 वाहन

By भाषा | Updated: November 1, 2018 17:09 IST2018-11-01T17:09:07+5:302018-11-01T17:09:07+5:30

कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 24,066 ईकाई पर पहुंच गयी। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 24,353 इकाई रही। 

Mahindra's sales increased by 14 percent in October, 55,350 vehicles sold | महिंद्रा की बिक्री अक्टूबर में 14 प्रतिशत बढ़ी, बेचे 55,350 वाहन

सांकेतिक तस्वीर

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी कारों की कुल बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 58,416 वाहनों पर पहुंच गयी।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर में 51,160 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने घरेलू बाजार में इस दौरान पिछले साल के 48,860 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 55,350 वाहन बेचे।

इस दौरान निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 3,066 पर पहुंच गया। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,300 वाहनों का निर्यात किया था।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 24,066 ईकाई पर पहुंच गयी। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 24,353 इकाई रही। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, ‘‘ग्राहकों में खरीदारी को लेकर कमजोर रुझान के कारण पिछले कुछ महीनों से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में कमी देखी गयी है। इसलिए इस बात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है कि आखिर में त्योहारी मौसम कैसा रहता है।’’

 

Web Title: Mahindra's sales increased by 14 percent in October, 55,350 vehicles sold

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे