महिंद्रा ने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में किया इजाफा, 1 अगस्त 2018 से लागू

By सुवासित दत्त | Published: July 31, 2018 12:58 PM2018-07-31T12:58:44+5:302018-07-31T12:58:44+5:30

नई कीमत 1 अगस्त 2018 से लागू होगी। 

Mahindra to increase passenger vehicle prices by 2% from August | महिंद्रा ने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में किया इजाफा, 1 अगस्त 2018 से लागू

महिंद्रा ने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में किया इजाफा, 1 अगस्त 2018 से लागू

कॉमोडिटी की बढ़ती कीमत का असर महिंद्रा एंड महिंद्रा पर भी दिखने लगा है।  Mahindra ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में 2 प्रतिशत या लगभग 30,000 रुपये तक का इजाफा करने वाली है। नई कीमत 1 अगस्त 2018 से लागू होगी। 

डीलरशिप पर पहुंचने लगी Mahindra XUV300, जल्द होगी लॉन्च

Mahindra & Mahindra के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट राजन वधीरा ने गाड़ियों की कीमत में किए गए इजाफे की जानकारी देते हुए कहा कि कमोडिटी की बढ़ती कीमत को देखते हुए हमने कुछ पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी  तक का इजाफा किया है। बता दें कि ये इजाफा कुछ ही मॉडल्स पर लागू होगा।

ये हैं 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी की पसंदीदा कारें, जानें इनकी खासियत

ऑटोमेकर्स के लिए स्टील, कॉपर, रब्बर और प्लासटिक महत्वपूर्ण रॉ मैटेरियल्स होते हैं। स्टील की कीमत को देखें तो पिछले तीन से छ: महीने में इसकी कीमत में 10 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इन बढ़ती कीमत के वजह से कंपनी को वित्तीय तौर पर कम मुनाफा हो रहा है। इसलिए कंपनी ने कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है।

31 जुलाई को होगा Mahindra U321 MPV के प्रोडक्शन नेम का खुलासा, जानें खासियत

रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतों का कारण डॉलर के मुकाबले रुपया का कमजोर होना भी है। पिछले तीन महीने में डॉलर के मुकाबले रुपया में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।  

Web Title: Mahindra to increase passenger vehicle prices by 2% from August

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे