महिंद्रा स्कॉर्पियो के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ये धांसू फीचर्स, शुरू हो गई है बुकिंग

By रजनीश | Updated: April 30, 2020 15:49 IST2020-04-30T15:49:53+5:302020-04-30T15:49:53+5:30

पहले का समय कुछ औऱ था जब कार खरीदने के दौरान सिर्फ उसके माइलेज पर जोर रहता था। बीते कुछ सालों में बढ़े रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को देखते हुए अब कार खरीदने वाले ग्राहक कई तो माइलेज से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स पर जोर देते हैं।

Mahindra Scorpio BS6 bookings start here are s5 all the details | महिंद्रा स्कॉर्पियो के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ये धांसू फीचर्स, शुरू हो गई है बुकिंग

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsबीएस6 स्कॉर्पियो की एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग चालू है। महिंद्रा की वेबसाइट से जाकर 5 हजार रुपये की टोकन राशि देकर आप अपनी स्कॉर्पियो बुक करा सकते हैं। BS6 स्कॉर्पियो के एंट्री लेवल वेरिएंट S5 की कीमत 11.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। जैसा कि सभी कंपनियां करती हैं कि अपने टॉप एंड वैरिएंट में भरपूर फीचर्स देती हैं तो स्कॉर्पियो के भी टॉप मॉडल में फीचर्स की कमी नहीं है। लेकिन जिनका बजट टॉप मॉडल लेने का नहीं है या किसी अन्य वजह से टॉप वैरिएंट नहीं खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इस कार के एंट्री लेवल यानी शुरुआती मॉडल के फीचर्स भी कम नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं कि स्कॉर्पियो के सबसे सस्ते वेरिएंट में क्या फीचर्स हैं...

पहली बात तो आपको ये बता दें कि पहले वाली बीएस4 स्कॉर्पियों में शुरुआती मॉडल S3 होता था लेकिन अब महिंद्रा ने उस मॉडल को बंद कर दिया है। अब स्कॉर्पियो का शुरुआती मॉडल S5 है। इसमें ऑल-ब्लैक 7-स्लॉट ग्रिल, बॉडी-कलर्ड बंपर्स और साइड क्लैडिंग, ब्लैक ORVMs, व्हील्स के साथ हब कप्स, रियर फुटरेस्ट, LED टेललैंप्स, हुड स्कूप, ब्लैक में फेंडर बेजेल्स फिनिश और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप मिलेंगे।
 
S5 वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में अब मैन्युअल HVAC सिस्टम, ORVMs को मैनुअल लिवर्स एडजस्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फैब्रिक अपहोलस्ट्री, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैंप्स, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर्स स्विचेज और हेडलैंप्स लेवलिंग, 12V पावर सॉकेट सिल्वर साइड फुटस्टेप, स्टेटिक रूफ लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो कि कार के माइलेज को बेहतर बनाती है। 

सेफ्टी
पहले का समय कुछ औऱ था जब कार खरीदने के दौरान सिर्फ उसके माइलेज पर जोर रहता था। बीते कुछ सालों में बढ़े रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को देखते हुए अब कार खरीदने वाले ग्राहक कई तो माइलेज से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स पर जोर देते हैं। तो इस कार के भी सेफ्टी फीचर्स में आपको डुअल एयरबैग्स, ABS, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पैनिक ब्रेक इंडीकेटर, कॉलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम और साइड इंट्रूशन बीम, और इंजन इमोबिलाइजर मिलता है। 

पावर
फुल साइज एसयूवी कार अपने पावर के लिए पहचानी जाती हैं। स्कॉर्पियो के शुरुआती वेरिएंट में 120bhp पावर का इंजन मिलेगा जो कि 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। बात करें इसके अन्य वेरिएंट की तो उनमें 140bhp पावर का इंजन मिलता है जो कि 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है। 

बीएस6 स्कॉर्पियो की एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग चालू है। महिंद्रा की वेबसाइट से जाकर 5 हजार रुपये की टोकन राशि देकर आप अपनी स्कॉर्पियो बुक करा सकते हैं। 

कीमत
पहले इस एसयूवी को लॉकडाउन के बाद लॉन्च करने की योजना थी लेकिन कंपनी ने अपना फैसला बदलते हुए इसे अभी लॉन्च कर दिया। BS6 स्कॉर्पियो के एंट्री लेवल वेरिएंट S5 की कीमत 11.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

Web Title: Mahindra Scorpio BS6 bookings start here are s5 all the details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे