महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च में की 62,952 वाहनों की बिक्री

By भाषा | Updated: April 1, 2019 15:59 IST2019-04-01T15:59:28+5:302019-04-01T15:59:28+5:30

Mahindra posted 11 percent growth in domestic sales in FY19 | महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च में की 62,952 वाहनों की बिक्री

Mahindra posted 11 percent growth

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री मार्च में 62,952 वाहन रही। पिछले साल मार्च में कंपनी की कुल बिक्री 62,076 वाहन रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री इस दौरान 59,012 वाहन रही जबकि पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 58,652 वाहन था। समीक्षावधि में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 27,646 वाहन रही। मार्च 2018 में यह आंकड़ा 26,555 था।

वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में कंपनी ने इस दौरान 24,423 वाहन बेचे जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 25,495 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। मार्च में कंपनी का निर्यात 3,940 वाहन रहा। मार्च 2018 के 3,424 वाहन निर्यात के मुकाबले यह 15 प्रतिशत अधिक है।

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की कुल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 6,08,596 वाहन रही। जबकि 2017-18 में यह आंकड़ा 5,49,153 वाहन था। भाषा शरद मनोहर मनोहर

Web Title: Mahindra posted 11 percent growth in domestic sales in FY19

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे