महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री दिसंबर में छह प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: January 1, 2019 18:19 IST2019-01-01T18:19:22+5:302019-01-01T18:19:22+5:30

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कंपनी ने 894 इकाइयों का निर्यात किया जो दिसंबर 2017 के 1,633 इकाई के मुकाबले 45 प्रतिशत कम है।

Mahindra & Mahindra tractor sales fall 6% in December | महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री दिसंबर में छह प्रतिशत घटी

फाइल फोटो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री दिसंबर में छह प्रतिशत घटकर 17,404 इकाई रही। पिछले साल दिसंबर में कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री 18,488 इकाई रही थी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 16,510 इकाई रही जो दिसंबर 2017 की 16855 इकाई के मुकाबले दो प्रतिशत कम है।

इस दौरान कंपनी ने 894 इकाइयों का निर्यात किया जो दिसंबर 2017 के 1,633 इकाई के मुकाबले 45 प्रतिशत कम है।

हुंदै की दिसंबर में घरेलू बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को जानकारी दी कि दिसंबर 2018 में उसकी घरेलू बिक्री 4.6 प्रतिशत बढ़कर 42,093 वाहन रही। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने 40,158 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि पूरे साल 2018 में उसने 7,10,012 वाहन बेचे जबकि 2017 में उसकी कुल बिक्री 6,78,221 वाहन थी। साल के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़कर 5,50,002 वाहन रही जो 2017 में 5,27,320 वाहन थी।

वर्ष 2018 में कंपनी ने 1,60,010 वाहनों का निर्यात किया जो 2017 के 1,50,901 वाहनों के निर्यात के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।

Web Title: Mahindra & Mahindra tractor sales fall 6% in December

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे