Mahindra ने किया नए लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार ब्रांड 'Automobili Pininfarina' का ऐलान, जानें क्या होगा खास

By सुवासित दत्त | Published: April 14, 2018 04:54 PM2018-04-14T16:54:32+5:302018-04-14T16:54:32+5:30

'Automobili Pininfarina' लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी।

Mahindra Announces New Luxury Electric Brand Automobili Pininfarina; First Electric Hypercar in 2020 | Mahindra ने किया नए लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार ब्रांड 'Automobili Pininfarina' का ऐलान, जानें क्या होगा खास

Mahindra ने किया नए लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार ब्रांड 'Automobili Pininfarina' का ऐलान, जानें क्या होगा खास

HighlightsAutomobili Pininfarina लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगीसाल 2015 में Mahindra ने इटली की मशहूर कार डिजाइन कंपनी Pininfarina का अधिग्रहण किया थाAutomobili Pininfarina द्वारा तैयार की जाने वाली इलेक्ट्रिक हाइपर कार 2 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी

देश की अग्रणी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बड़ा ऐलान किया है। Mahindra नए एक नए लग्ज़री कार ब्रांड का ऐलान किया है जिसे  'Automobili Pininfarina'  के नाम से जाना जाएगा। इस ब्रांड के तहत कंपनी परफॉर्मेंस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी जिसे मशहूर इटैलियन कार डिजाइन कंपनी Pininfarina डिजाइन करेगी। गौरतलब है कि  Pininfarina भी Mahindra के अधीन है और इसपर Mahindra का ही स्वामित्व है।  'Automobili Pininfarina' साल 2020 में पहली 'इलेक्ट्रिक हाइपर कार' लॉन्च करेगी।

Mahindra Bolero ने पार किया 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा, साल 2001 में हुई थी लॉन्च

साल 2015 में Mahindra ने Pininfarina का अधिग्रहण किया था। Mahindra के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के मुताबिक 'Automobili Pininfarina' के ज़रिए इलेक्ट्रिक कारों को नया आयाम देगी। साल 2020 में कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक हाइपर कार लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है। ये कार महज़ 2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। वहीं, 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 12 सेकेंड लगेंगे। 

Mahindra XUV500 फेसलिफ्ट 18 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च, जानें इस एसयूवी की खासियत

इस कार की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय सकती है। इस कार पर  'Pininfarina' का बैज लगा होगा और इसकी अनुमानित कीमत करीब 2 मिलियन यूरो बताई जा रही है।

Mahindra Scorpio के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

 'Automobili Pininfarina'  की ये हाइपर कार के सिर्फ 100 यूनिट तैयार किए जाएंगे। इस कंपनी की कमान माइकल पर्शके को सौंपी गई है जो पहले ऑडी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके है। अगर ये इलेक्ट्रिक हाइपर कार भारत में लॉन्च होती है तो जाहिर है कि इलेक्ट्रिक कारों के बाज़ार को एक नया आयाम मिलेगा। भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बहस चल रही है और सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को जल्द से जल्द अपनाए जाने को लेकर गंभीर है।

Web Title: Mahindra Announces New Luxury Electric Brand Automobili Pininfarina; First Electric Hypercar in 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे