Kia Seltos: 37 फीचर से लैस 25 हजार में बुक करें एसयूवी कार, मार्केट इन कारों से है टक्कर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2019 15:52 IST2019-07-15T15:52:05+5:302019-07-15T15:52:05+5:30
एमजी हेक्टर की तरह ही किया सेल्टॉस की भी डिमांड लोगों के बीच काफी देखी जा रही है।

16 जुलाई से किया की कार सेल्टॉस की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
कार निर्माता कंपनी किया (Kia) काफी तेजी से भारतीय बाजार में अपना पैर जमाने में लगी हुई है। अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी जल्द ही 160 शहरों में 265 टच प्वाइंट्स बनाने की तैयारी में है।
किया 15 जुलाई से अपने डीलरशिप्स की शुरुआत करने की योजना में है। जिसके बाद 16 जुलाई से किया की कार सेल्टॉस की बुकिंग शुरू हो जाएगी। कार को बुक कराने के लिए ग्राहक को 25,000 रुपये जमा करना होगा।
बुकिंग हो जाने के बाद अगस्त में ग्राहकों को कार डिलिवर की जाएगी। किया की यह कार 22 अगस्त को भारत में लॉच होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे जैसे शहरों में शुरुआत में ही डीलरशिप्स होगी। एमजी हेक्टर की तरह ही किया सेल्टॉस की भी डिमांड लोगों के बीच काफी देखी जा रही है।
इस कार की टक्कर टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी 300, ह्यूंडई वेन्यू और एमजी हेक्टर से है। कार में 37 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। किया सेल्टॉस 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो इंजन के साथ आएगी। इसकी कीमत 11 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।