Kia Motors भारत में करेगी एसयूवी सेलटोस की वैश्विक शुरुआत, अगले दो साल में पेश होंगे चार मॉडल

By भाषा | Published: June 20, 2019 04:31 PM2019-06-20T16:31:51+5:302019-06-20T16:31:51+5:30

दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किया मोटर्स अपने एसयूवी वाहन सेलटोस की वैश्विक शुरुआत भारत में करेगी। कंपनी की योजना देश में अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की है। सेलटोस को भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Kia Motors will launch the global launch of SUV Celotos in India, four models will be presented in the next two years | Kia Motors भारत में करेगी एसयूवी सेलटोस की वैश्विक शुरुआत, अगले दो साल में पेश होंगे चार मॉडल

Kia Motors भारत में करेगी एसयूवी सेलटोस की वैश्विक शुरुआत, अगले दो साल में पेश होंगे चार मॉडल

Highlightsकंपनी की योजना देश में अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की है। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किया मोटर्स अपने एसयूवी वाहन सेलटोस की वैश्विक शुरुआत भारत में करेगी।

गुरुग्राम (हरियाणा), 20 जून: दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किया मोटर्स अपने एसयूवी वाहन सेलटोस की वैश्विक शुरुआत भारत में करेगी। कंपनी की योजना देश में अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की है। सेलटोस को भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी इसका निर्माण आंध्रप्रदेश के अनंतपुर संयंत्र में करेगी। वह यहां से पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, लातिन अमेरिकी और अन्य एशियाई देशों को निर्यात करेगी।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हान-वू पार्क ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘किया मोटर्स की भारत को लेकर बनायी गयी योजना उसकी वैश्विक योजना में एक अहम किरदार निभाती है। हमने भारत में अपनी जगह बनाने के लिये ऊर्जा और संसाधनों पर बहुत निवेश किया है ताकि यहां कंपनी के भविष्य को सफल बनाया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि अनंतपुर संयंत्र में सेलटोस समेत चारों नए मॉडल का निर्माण किया जाएगा। पार्क ने कहा कि किया ने हिंदुस्तान में दो अरब डॉलर का निवेश किया है। इसमें 1.1 अरब डॉलर का निवेश संयंत्र पर किया गया है जिसकी क्षमता सालाना तीन लाख इकाई उत्पादन की है।

Web Title: Kia Motors will launch the global launch of SUV Celotos in India, four models will be presented in the next two years

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे