भारत में सिर्फ 250 लोग खरीद पाएंगे जीप की कंपास नाइट ईगल कार, जानें कीमत और खासियत

By रजनीश | Updated: July 31, 2020 05:55 IST2020-07-31T05:55:32+5:302020-07-31T05:55:32+5:30

Jeep Compass Night Eagle में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री, पावर्ड विंग मिरर्स, फ्रंट कॉर्नरिंग लैम्प्स दिया गया है।

Jeep Compass Night Eagle launched in India Check out price, specs, features | भारत में सिर्फ 250 लोग खरीद पाएंगे जीप की कंपास नाइट ईगल कार, जानें कीमत और खासियत

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsकंपास नाईट ईगल चार रंगों वोकल वाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड और मैग्नेशियो ग्रे रंग के साथ उपलब्ध है।जीप कंपनी भारतीय बाजार में कंपास नाईट ईगल की सिर्फ 250 यूनिट ही बेचेगी।

जीप इंडिया ने भारत में कंपास एसयूवी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट के ब्लैक-थीम वाले कॉस्मेटिक पैकेज के लिमिटेड एडिशन कंपास नाइट ईगल (Compass Night Eagle) की कीमतों का एलान किया है। तो चलिए जानते हैं इस लिमिटेड एडिशन की क्या खासियत हैं.. 

कंपास नाईट ईगल चार रंगों वोकल वाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड और मैग्नेशियो ग्रे रंग के साथ उपलब्ध है। नए लिमिटेड एडिशन मॉडल का लुक कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है। एसयूवी के नए मॉडल में अपडेटेड फीचर्स के साथ स्टाइल में बदलाव देखने को मिला है। इस नए मॉडल में इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक थीम दिया गया है। 

इंजन
कंपास नाईट ईगल में स्टैंडर्ड कंपास एसयूवी वाला ही 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 160 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ आती है। यह कार 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्प के साथ भी आती है। यह इंजन 173 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन वाला मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।  

बिकेगी सिर्फ 250 कारें
जीप कंपनी भारतीय बाजार में कंपास नाईट ईगल की सिर्फ 250 यूनिट ही बेचेगी। कंपनी इस लिमिटेड-एडिशन मॉडल की ब्राजील और ब्रिटेन जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से बिक्री कर रही है।

यह फीचर से लैस कार है और इस एसयूवी के साइड फेंडर्स और डिग्गी के दरवाजे पर स्पेशल नाइट ईगल की बैजिंग दी गई है। कार के 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी ब्लैक कलर के हैं। 

कीमत
जीप कंपास नाईट ईगल एसयूवी की कीमत कंपास लॉन्गीट्यूड प्लस ट्रिम से 45,000 रुपये ज्यादा है। कंपास नाईट ईगल मॉडल की कीमत 20.14 लाख रुपये से शुरू होती है और 23.31 लाख रुपये तक जाती है। कंपास नाइट ईगल के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की कीमत 20.14 लाख रुपये से शुरू होती हैं। वहीं इसके डीजल मैनुअल वर्जन की कीमत 20.75 लाख रुपये है और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ ऑटोमैटिक डीजल की कीमत 23.31 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

Web Title: Jeep Compass Night Eagle launched in India Check out price, specs, features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे