JAWA की इस दमदार बॉबर बाइक की बुंकिंग आज से शुरू, मात्र 10 हजार रुपये में करें बुक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 12:31 PM2020-01-01T12:31:11+5:302020-01-01T12:31:11+5:30

जावा की बॉबर बाइक पेरक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ड्युअल चैनल ABS से लैस इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स औऱ रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Jawa Perak Bookings To Begin At 6 PM Today 1 january Specs Features Price Inside | JAWA की इस दमदार बॉबर बाइक की बुंकिंग आज से शुरू, मात्र 10 हजार रुपये में करें बुक

जावा पेरक (Jawa Perak) की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है।

Highlightsपेरक जावा इंडिया की पहली बीएस6 कम्प्लायंट बॉबर बाइक है।इसमें 334सीसी सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

जावा मोटरसाइकल (Jawa Motorcycles) की बॉबर स्टाइल वाली बाइक जावा पेरक (Perak) की बुकिंग 1 जनवरी से शाम 6 बजे से शुरू होगी। इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। जावा पेरक को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। एक खास बात यह भी है कि बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। 

जावा पारेक बाइक की डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू होगी। जावा पेरक नवंबर 2019 को लॉन्च की गई थी। फिलहाल यह बाइक देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है। देखने में यह बाइक काफी अट्रैक्टिव है। बाइक में दिए गए राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं।

इस बाइक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इस पारेक बाइक को कम्प्लीट बॉबर लुक देती है। बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है। बाइक के वजन की बात करें तो यह 179 किलोग्राम है। बाइक में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

पेरक जावा इंडिया की पहली बीएस6 कम्प्लायंट बॉबर बाइक है। इसमें 334सीसी सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक 30bhp की पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 

इस बॉबर बाइक में इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें बाइक ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। जावा पेरक की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है।

Web Title: Jawa Perak Bookings To Begin At 6 PM Today 1 january Specs Features Price Inside

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक