महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने मजेदार और चुटीले अंदाज वाले ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर उनका एक ट्वीट शेयर हो रहा है और इस ट्वीट के जरिए महिंद्रा कंपनी की एक गाड़ी की भी चर्चा हो रही है। दरअसल मुंबई में तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। सड़कों में पानी भर जाने से गाड़ियों के निकलने में काफी दिक्कत हो रही है। इसी बरसात में पानी भरी सड़क में फंसी गाड़ियों से जुड़ा एक ट्वीट लोगों ने शेयर किया और उसपर आनंद महिंद्रा का रिएक्शन मांगा। जब आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया अब लोग उनके ट्वीट पर रिएक्शन दे रहे हैं....
आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..दरअसल पानी भरी एक सड़क में एक जैगुआर कार फंसी हुई है जबकि महिंद्रा की बोलेरो कार उसी सड़क में तेजी के साथ निकलती हुई दिख रही है। पानी भरे सड़क से बोलेरो के तेजी से निकल जाने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो रहा है। बोलेरो कंपनी महिंद्रा का चेयरमैन होने की वजह से लोग आनंद महिंद्रा को इस वीडियो में टैग करके उनसे रिएक्शन मांग रहे थे..वायरल वीडियो-