सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने पेश की नयी एफटीआर 1200 एस, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Published: August 19, 2019 04:02 PM2019-08-19T16:02:33+5:302019-08-19T16:02:33+5:30

सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी ने लीज पर मॉडल की पेशकश के लिए ओरिक्स इंडिया के साथ करार किया है। यह बाइक 123 हॉर्सपावर तक की ऊर्जा पैदा करने में सक्षम है।

Indian Motorcycle drives in new FTR 1200 S into India at Rs 15.99 lakh | सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने पेश की नयी एफटीआर 1200 एस, कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू

फोटो क्रेडिट: @IndianMotorIND

सुपर बाइक बनाने वाली इंडियन मोटरसाइकिल ने नयी एफटीआर 1200 एस बाइक सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी ने नये मॉडल की शोरूम में कीमत 15.99 लाख रुपये रखी है। पोलारीस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली इंडियन मोटरसाइकिल ने एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका को भी भारतीय बाजार में उतारा। इस मॉडल की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

इसके अलावा सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी ने लीज पर मॉडल की पेशकश के लिए ओरिक्स इंडिया के साथ करार किया है। पोलारीस इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख पंकज दुबे ने संवाददाताओं से यहां कहा, ''हम बाइक चलाने वालों तक इंडियन मोटरसाइकिल की पहुंच को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और एफटीआर उस संदर्भ में एक अहम कदम है।''

एफटीआर कैटेगरी की मोटरसाइकिल 1,203 सीसी के इंजन के साथ आती है, जो 123 हॉर्सपावर तक की ऊर्जा पैदा करने में सक्षम है।

Web Title: Indian Motorcycle drives in new FTR 1200 S into India at Rs 15.99 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक